Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस फेमस यूट्यूबर ने की थी ये बड़ी गलती, ट्रैफिक पुलिस ने 10 साल के लिए सस्पेंड किया DL

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 12:40 PM (IST)

    इस मामले में TTF वासन की ओर से जमानत की मांग को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उस याचिका में कहा गया है कि जब रास्ते पर मवेशी रास्ता क्रास कर रहे थे उस समय वासन फास्ट स्पीड में अपनी गाड़ी लेकर वहां से गुजरे और अचानक मवेशी के रुकने पर उनका ब्रेक काम नहीं किया जो एक खतरा का बड़ा कारण था।

    Hero Image
    किन कारणों से सस्पेंड होता है ड्राइविंग लाइसेंस

    एनएनआई, नई दिल्ली। लोकप्रिय तमिल यूट्यूबर TTF वासन का ड्राइविंग लाइसेंस अगले दस साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। तमिलनाडु सरकार के परिवहन विभाग ने वासन के ड्राइविंग लाइसेंस को 5 अक्टूबर, 2033 तक सस्पेंड कर दिया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है पूरा मामला

    TTF वासन को 19 सितंबर को कांचीपुरम के पास थमल इलाके में चेन्नई-वेल्लोर राजमार्ग पर तेज, लापरवाही और खतरनाक तरीके से दोपहिया वाहन चलाने के आरोप में बलूचेट्टी छत्रम पुलिस द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था। कांचीपुरम अदालत पहले ही पुझल जेल में बंद टीटीएफ वासन द्वारा दायर जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। TTF वासन ने सेक्शन 19 (1) (D) और (F) का उल्लंघन किया था, जिसके तहत उनको गिरफ्तार किया गया था।

    इस मामले में TTF वासन की ओर से जमानत की मांग को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उस याचिका में कहा गया है कि जब रास्ते पर मवेशी रास्ता क्रास कर रहे थे उस समय वासन फास्ट स्पीड में अपनी गाड़ी लेकर वहां से गुजरे और अचानक मवेशी के रुकने पर उनका ब्रेक काम नहीं किया, जो एक खतरा का बड़ा कारण था। इस हादसे में वासन और मवेशी दोनों के जान का खतरा था।

    किन कारणों से सस्पेंड होता है ड्राइविंग लाइसेंस

    इन कारणों से सस्पेंड होता है ड्राइविंग लाइसेंस

    एंबुलेंस को रास्ता न देने पर

    तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना

    हेल्मेट न पहनकर बाइक चलाने पर

    शराब पीकर गाड़ी चलाना