Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 5 petrol scooters : इस दिवाली मौके पर मारें चौका ! खरीदें पेट्रोल से चलने वाले सस्ते और किफायती स्कूटर

    अगर आप अपने लिए इस त्यौहार दो पहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो दिवाली के समय के दौरान डीलर आमतौर पर कुछ भारी छूट ऑफ़र देते है। जो आपके लिए एक बेहतर सौदे का मौका हो सकता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    Top 5 petrol scooters : खरीदें पेट्रोल से चलने वाले सस्ते स्कूटर

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Top 5 petrol scooters : अगर आप इस दिवाली अपने लिए एक नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतरीन समय हो सकता है, क्योकि इस समय कई बड़ी कंपनियां भारी छूट, ऑफर और कई तरह के लाभ प्रदान कर रहे हैं जो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। चलिए देखते है इस लिस्ट में आपके लिए कौन सा स्कूटर बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa 6G

    भारतीय बाजार में सबसे पसंदीदा लोकप्रिय स्कूटर में से एक होंडा है। यह 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 7.68 bhp और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है । इसकी कीमत 72,400 रुपये से 75,400 रुपये एक्स-शोरूम है।

    Hero Pleasure Plus

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हीरो का स्कूटर है। ये काफी हल्का और महिलाओं के लिए काफी बेहतरीन है। इसमें 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। इसका मोटर 8 bhp और 8.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे सीवीटी से जोड़ा गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 66,768 रुपये से 75,868 रुपये है।

    TVS NTorq 125

    तीसरे नंबर पर हमारे लिस्ट में TVS NTorq 125 है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर सबसे अधिक युवाओं के बीच लोकप्रिय है। इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 9.25 bhp और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन सीवीटी के साथ आता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,950 रुपये से 99,960 रुपये है।

    Suzuki Access 125

    Suzuki Access 125 ये 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 8.5 bhp और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की मौजूदा कीमत 77,600 रुपये से 87,200 रुपये एक्स-शोरूम

    Yamaha Aerox 155

    हमारी लिस्ट में सबसे अंत में Yamaha Aerox 155 है। इसमें 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 14.8 bhp और 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये है।

    ये भी पढें- 

    Car Accessories : इससे बेहतर मौका नहीं ! इस दिवाली खरीदें कार के लिए ये जरूरी एक्सेसरीज

    Volkswagen Diwali 2022 discount : इस एसयूवी पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउट, चूके तो नहीं मिलेगा मौका