Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADAS से लैस होगी आने वाली ये धाकड़ गाड़ियां, पढ़ें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 12:00 PM (IST)

    हाल के दिनों में महिंद्रा ने सब-ब्रांड्स- XUV.e और BEV के तहत 5 नई बॉर्न इलेक्ट्रिक SUVs की घोषणा की है। ये एसयूवी साल 2024 से आने लगेगी। आपको बता दें ...और पढ़ें

    Hero Image
    ADAS से लैस होगी आने वाली ये धाकड़ गाड़िया

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कई बड़े स्तर पर हर कंपनिया अपनी कार में ADAS  का इस्तेमाल कर रही है। ये आपके सेफ्टी के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण भी है। अगर आप अपने लिए नई कार खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए ADAS के साथ आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट- नई हुंडई वेरना- हुंडई अल्कज़ार( Hyundai Creta facelift– New Hyundai Verna – Hyundai Alcazar)

    भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और नेक्स्ट-जेन वेरना सेडान 2023 में लॉन्च होदगी। इसके साथ ही नई क्रेटा पहले से ही अंतरराष्ट्रीय  बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। ये गाड़ी नए डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी। हुंडई नेक्स्ट-जेन वेरना सेडान सो विकसित कर रही है। जिसे कंपनी अगले साल तक लॉन्च करेगी।

    Hyundai Tucson

    Hyundai ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि Tucson के ADAS फीचर अन्य Hyundai कारों के साथ भी पेश किए जाएगा। जिनमें शामिल होने वाली गाड़ियों के नाम Creta, Verna और Alcazar शामिल है। आपको बता दें Tucson ADAS तकनीक और 16 विशेषताओं के साथ आती है।

    इसमें  आगे टक्कर चेतावनी (FCW), कार, पैदल यात्री, साइकिल और जंक्शन मोड़ के लिए लेन कीपिंग सहायता (LKA), लेन प्रस्थान चेतावनी, ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर - परिहार सहायता (BCA), सुरक्षित निकास चेतावनी ( SEW), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), हाई-बीम असिस्ट (HBA), स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), रियर-क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और ब्लाइंड- स्पॉट व्यू मॉनिटर है।

    टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट (Tata Harrier & Safari Facelifts)

    टाटा मोटर्स ने नए हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की टेस्टिंग करनी शुरू भी कर ही है। कंपनी इस साल 2023 में पेश कर सकती है। इसमें डीजैइन के साथ नया केबिन भी मिल सकता है। दोनों एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडीएएस जैसी कई सुविधाएं मिलती है।

    महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra Born Electric SUVs)

    हाल के दिनों में महिंद्रा ने सब-ब्रांड्स- XUV.e और BEV के तहत 5 नई बॉर्न इलेक्ट्रिक SUVs की घोषणा की है। ये एसयूवी साल 2024 से आने लगेगी। आपको बता दें नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एडीएएस तकनीक और  कई सुविधाओं के साथ आएगी।

    एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift)

    हाल के दिनों में MG  की नई Hector फेसलिफ्ट का टीजर जारी हुआ है। जिसे कंपनी त्यौहारी सीजन दिवाली में लॉन्च कर सकती है। ये स्टाइलिंग और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बिल्कुल नए इंटीरियर के साथ आएगी। नई  2022 MG Hector लेवल 2 ADAS सिस्टम  से भी लैस होगी। इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ पार्किंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, रेडर  और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल भी शामिल है।