Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी में सबसे अधिक बिकीं ये टॉप 10 गाड़ियां, मारुति की इस कार की रही भारी मांग

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 10:20 AM (IST)

    फरवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में मारुति बलेनो का नाम टॉप है। फरवरी में मारुति ने बलेनो की 18592 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई जो इस साल जनवरी में बेची गई 16357 इकाइयों से अधिक है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    मारुति की इस कार की रही भारी डिमांग

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 10 कारों के बारे में जिसे पिछले महीने सबसे अधिक खरीदा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Baleno

    फरवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में मारुति बलेनो का नाम टॉप है। फरवरी में मारुति ने बलेनो की 18,592 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई, जो इस साल जनवरी में बेची गई 16,357 इकाइयों से अधिक है। पिछले साल फरवरी में जब मारुति पुराने जनरेशन मॉडल की बिक्री करती थी तो बलेनो की कुल 12,570 गाड़ियां बिकीं थी।

    Maruti Suzuki Swift

    मारुति ने जनवरी में 16,440 इकाइयों की तुलना में स्विफ्ट की 18,412 इकाइयां बेचीं। पिछले साल फरवरी 2021 में मारुति सुजुकी इस हैचबैक की 19.202 यूनिट्स बेचने में कामयाब हुई थी।

    Maruti Suzuki Alto

    जनवरी की तुलना में ऑल्टो की बिक्री में मामूली कमी आई है जब कार निर्माता ने 21,411 यूनिट्स की बिक्री की थी। मारुति ने पिछले साल नई ऑल्टो हैचबैक को कई नई फीचर्स के साथ 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

    Maruti WagonR

    न्यू जेनरेशन वैगनआर, जो पिछले साल मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल के रूप में उभरी, टॉप पांच मॉडलों में अपनी जगह मेंटेन की हुई है। मारुति ने पिछले महीने बॉक्सी हैचबैक की 16,889 यूनिट बेचीं। हालांकि, जनवरी में इसकी बिक्री 20,466 यूनिट्स से कम है।

    Maruti Suzuki Dzire

    डिजायर भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में एकमात्र सेडान है। फरवरी में, कार निर्माता ने सब-कॉम्पैक्ट सेडान की 16,798 यूनिट्स बेचीं, वहीं पिछले महीने जनवरी में मारुति ने डिजायर की 11,317 यूनिट कारें बिकी थी।

    Maruti Suzuki Brezza

    Maruti ने अपने प्रतिद्वंद्वी Tata Nexon को पछाड़ते हुए Brezza की 15,787 इकाइयां बेचीं, जिसने लगभग एक साल तक इस सेगमेंट का नेतृत्व किया। ब्रेजा की बिक्री जनवरी से बढ़ी है, जब कार निर्माता ने 14,359 इकाइयां बेचीं।

    Tata Nexon

    Tata Motors ने पिछले महीने सब-कॉम्पैक्ट SUV की 13,914 इकाइयां बेचीं, जो जनवरी में बेची गई 15,567 इकाइयों की तुलना में कम पाई गई है। पिछले साल फरवरी में, Tata Nexon को पूरे भारत में 12,259 घर मिले थे।

    Maruti Suzuki Eeco

    फरवरी में मारुति ईको की कुल 11,352 गाड़ियां बिकीं, जो जनवरी में बेची गई 11,709 इकाइयों से थोड़ा कम है। फरवरी 2022 में कार निर्माता द्वारा बेची गई 9,190 इकाइयों की तुलना में मारुति ईको की बिक्री साल-दर-साल बढ़ी है।

    Tata Punch

    फरवरी में टाटा पंच की कुल 11,169 गाड़ियां बिकी हैं। वहीं जनवरी 2023 में टाटा पंच को खरीदने वालों की संख्या कुल 12,006 यूनिट्स थी।

    Hyundai Creta

    हुंडई ने इस साल जनवरी में 15,037 इकाइयों की तुलना में एसयूवी की 10,421 इकाइयां बेचीं। पिछले साल फरवरी में हुंडई ने क्रेटा की 9,616 यूनिट बेची थी।