Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल से सड़कों पर नहीं दिखेंगी ये SUVs और MPVs, जानें इसके पीछे का कारण

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 04:19 PM (IST)

    Marazzo को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था और MPV सात और आठ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन चार ट्रिम्स (M2 से M8) और एक डीजल-मैनुअल के साथ आती है। आज हम आपके लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे कंपनी बंद करने वाली है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    अप्रैल से सड़को पर नहीं दिखेंगी ये SUVs और MPVs

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारत में अप्रैल 2023 से लागू होने वाले (Real Driving Emission norms) नियम के रूप में कई डीजल कारें इंडियन मार्केट से गुम हो जाएगी. जिनको वाहन निर्माता कंपनियां बंद कर देगी। इसी कार कई बड़ी कंपनियों की कारें संकट में है। इस लिस्ट मे महिंद्रा शामिल से लेकर होंडा की कारें भी शामिल है। आज हम आपके लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे कंपनी बंद करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Real Driving Emission norms क्या है ?

    BS6 चरण II को वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) के रूप कहा जाता है। इसके तहत वाहनों में ऑनबोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस होना आवश्यक है जो रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी करेगा। आपको बता दें ये डिवाइस उत्प्रेरक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे भागो की लगातार निगरानी करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे उत्सर्जन मानकों को पूरा कर रहे हैं।

    Honda WR-V

    हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर Honda WR-V है। डब्ल्यूआर-वी को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था और 2020 में इसे हल्का रूप दिया गया।Honda WR-V दो इंजन ऑप्शन द्वारा संचालित है - एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 89 बीएचपी और 90 एनएम जनरेट करता है और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 100 बीएचपी और 200 एनएम जनरेट करते हैं। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है और डीजल 6-स्पीड मैनुअल के साथ आता है।WR-V को दो वेरिएंट्स SV और VX में पेश किया गया है। कीमत 9.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.41 लाख (सभी एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    Mahindra Alturas G4

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद Mahindra Alturas G4  है। वाहन निर्माता कंपनी इस कार को पहले से ही अपने आधिकारिक वेबसाइट से हटा चुकी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी रोक दी है। Alturas G4 को कोरियाई वाहन निर्माता SsangYong के साथ मिलकर बनाया गया है। एसयूवी को 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो 181 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टार्क जनरेट करती है। इसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था।

    Nissan Kicks

    भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.90 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। किक्स को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।  पहला 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 154 बीएचपी और 254 एनएम का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन है जो 104 bhp की पावर और 142 Nm का टार्क जनरेट करता है।

    Mahindra Marazzo

    इस लिस्ट में महिंद्रा की एक और कार शामिल है। Marazzo को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था और MPV सात और आठ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन, चार ट्रिम्स (M2 से M8) और एक डीजल-मैनुअल के साथ आती है। फीचर्स ,की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, कीलेस एंट्री, नेविगेशन के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज दिया है। इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 123 bhp और 300 Nm का टार्क जनरेट करती है।

    Toyota Innova Crysta Petrol

    टोयोटा ने हाल के दिनों में इस कार का अनावरण किया था। टोयोटा के इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल को बंद करने की सबसे अधिक संभावना है क्योंकि यह नए इनोवा हाई क्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड मॉडल की बिक्री को प्रभावित करेगा।हालांकि, टोयोटा हाई क्रॉस के साथ-साथ इनोवा के डीजल वेरिएंट को भी बंद किया जा सकता है।  इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल 2.7-लीटर  इंजन द्वारा संचालित है जो 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टार्क जनरेट करती है। 

    ये भी पढ़ें-

    Honda Dio और Hero Maestro Edge 110 में कौन है आपके लिए बेस्ट, चेक करें ये खूबियां

    क्लच और ब्रेक का एक साथ कब और कैसे करें इस्तेमाल, कहीं कार के इंटरनल पार्ट्स को न पहुंचे नुकसान