Move to Jagran APP

नहीं कर पा रहे Maruti Suzuki Invicto का इंतजार? विकल्प में पहले से मौजूद हैं ये कारें

MG Hector Plus को भी Maruti Suzuki Invicto के रावल की तौर पर देखा जा रहा है। अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं और आपसे इंतजार नहीं हो रहा है तो आप इस गाड़ी को विकल्प के तौर पर खरीद सकते हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Sun, 18 Jun 2023 11:04 AM (IST)Updated: Sun, 18 Jun 2023 11:04 AM (IST)
Maruti Suzuki Invicto का इंडियन मार्केट में अल्टरनेट कौन?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Invicto इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है। ये मारुति की गाड़ी टोयोटा के साथ मिलकर तैयार की गई है। Maruti Suzuki Invicto में टोयोटा के समान फीचर्स और इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। हाइक्रास के अलावा, इंडियन मार्केट में इसके कई अन्य विकल्प हैं। अगर आप भी किसी एमपीवी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो Maruti Suzuki Invicto के अलावा आप इन गाड़ियों को भी चेक कर सकते हैं।

loksabha election banner

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 अपने डिजाइन और विशेषताओं के कारण इंडियन मार्केट में जल्दी ही लोकप्रिय हो गई। सेवन-सीटर की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है, एक्स-शोरूम, और पेट्रोल या डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। ये Maruti Suzuki Invicto के राइवल में गिने जा रहे हैं। अगर आप मारुति की अपकमिंग का वेट नहीं कर पा रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

MG Hector Plus

हाल ही में लॉन्च हुई एमजी की अपडेटेड कार MG Hector Plus को भी Maruti Suzuki Invicto के रावल की तौर पर देखा जा रहा है। अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं और आपसे इंतजार नहीं हो रहा है तो आप इस गाड़ी को विकल्प के तौर पर खरीद सकते हैं। एमजी हेक्टर प्लस में कई एडवांस सेफ्टी फीचर मिलते हैं, जिसमें कई यूनिक फीचर्स भी शामिल हैं।

Hyundai Alcazar

अगर आपके परिवार की संख्या अधिक है और आप एमपीवी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Hyundai Alcazar बेस्ट ऑप्शन है। सात-सीटर की कीमत 16.77 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है, और यह 158bhp 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन या 113bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या डीसीटी शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.