Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने दस्तक देगी ये शानदार MPV और SUV गाड़ियां, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

    भारतीय बाजार में नवंबर के महीने में कई धांसू गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। आज हम आपके लिए अगले महीने में अनावरण होने वाली दो शानदार MPV और SUV गाड़ियों के बारे में खास बात बताने वाले है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 11:41 PM (IST)
    Hero Image
    अगले महीने दस्तक देगी ये शानदार MPV और SUV गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में नवंबर 2022 में दो नई गाड़ियों का अनावरण होने वाला हैं जो अगले साल भारत में आ जाएंगी। आपको बता दे नई जनरेशन की होंडा डब्ल्यूआर-वी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का अनावरण 2 नवंबर को किया जाएगा। वहीं टोयोटा अगले महीने इंडोनेशिया में इनोवा हाई क्रॉस तीन-पंक्ति एमपीवी का अनावरण करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Honda WR-V

    आपको बता दे 2023 Honda WR-V का पहली बार पिछले साल के GIIAS संस्करण में Honda RS कॉन्सेप्ट के स्टाइल में प्रिव्यू किया गया है। वहीं कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को वैश्विक बाजारों में पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। भारत में ये कार 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। जो 121PS और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करती है ।

    इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT) दोनों गियरबॉक्स दिए जा सकते है। फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और एंबियंट लाइटिंग जैसी कई सुविधाएं होंगी।

    Toyota Innova HyCross

    बिल्कुल नई Toyota Innova HyCross को सबसे पहले इंडोनेशियाई बाजार में कंपनी लॉन्च करेगी । जिसके बाद भारत में इस कार को अगले साल लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दे कंपनी ने इस कार को लैडर फ्रेम चेसिस की जगह नए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है। इस मॉडल में RWD सेटअप के बजाय FWD का सिस्टम होगा। ये कार अभी वाली  इनोवा क्रिस्टा से बड़ी होगी।

    ऐसा अनुमान है कि Innova HyCross 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकती है। इसके पावरट्रेन को ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। फीचर्स के तौर पर इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस (TSS), वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार सीटें, एक 360 डिग्री कैमरा आदि शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें - 

    इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले समझे कौन सी बैटरी आपके लिए बेहतर, कही हो ना जाएं मुसीबत के शिकार

    इन पॉपुलर गाड़ियों को जल्द मिल सकता है सीएनजी वेरिएंट, क्या आपकी फेवरेट कार है शामिल?