Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की ये धांसू गाड़ियां मात्र 5 लाख से कम कीमत में आती हैं, पढ़ें लिस्ट में कौन शामिल

    Maruti ऑल्टो की अपनी एक अलग फैन क्लब है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 एसटीडी (ओ) की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में यह बेस वेरिएंट में सबसे सस्ती एंट्री -लेवल कार है।Maruti ने ऑल्टो K10 को 2010 में पहली बार पेश किया था।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti की ये धांसू गाड़ियां मात्र 5 लाख से कम कीमत में आती हैं

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए एक नई खरीदने की सोच रहें है लेकिन आपका बजट कुछ अधिक नहीं है तो आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में आपके बजट में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप अपने बजट की कार खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto 800 STD(O)

    मारूति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालो से राज करते आ रही है। मारुतिु की ऑल्टो सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एख है। ऑल्टो की अपना एक अलग फैन क्लब है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 एसटीडी (ओ) की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में यह बेस वेरिएंट में सबसे सस्ती एंट्री -लेवल कार है। ऑल्टो 800 में 3 सिलेंडर वाला 800 सीसी इंजन है जो 47.3 बीएचपी और 63 एनएम  का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    ADAS फीचर्स से लैस होगी ये आने वाली गाड़ियां, पढ़ें डिटेल्स

    www.jagran.com/automobile/latest-news-these-upcoming-vehicles-will-be-equipped-with-adas-features-23074364.html

    Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C: यहा देखें दोनो में कौन अधिक दमदार, जानें कीमत से लेकर फीचर्स

    www.jagran.com/automobile/latest-news-royal-enfield-meteor-350-vs-keeway-v302c-see-comparision-here-23074221.html

    Maruti Suzuki Alto K10 STD

    मारुति सुजुकी ऑल्टो K10, सबसे शक्तिशाली वेरिएंट है। मारुति ने ऑल्टो K10 को 2010 में पहली बार पेश किया था। वर्तमान में भारतीय बाजार में ऑल्टो अपनी तीसरी जनरेशन में है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 एसटीडी को आप 3.99 लाख रुपये में खरीद सकते है। ये 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन द्वारा संचालित है जो 65.7 बीएचपी और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    Maruti Suzuki S - Presso LXi

    आप अपने लिए मारुति सुजुकी एस - प्रेसो एलएक्सआई भी खरीद सकते है। भारत में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में मारुति की  कार आज भी सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। मारुति सुजुकी एस - प्रेसो एलएक्सआई की कीमत 4.25 लाख रुपये है। ये 1.0 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन द्वारा संचालित है जो 65.7 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।