Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने लॉन्च होगी ये शानदार SUVs, जानें क्या कुछ होगा खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 08:06 PM (IST)

    BYD ATTO 3 को भारतीय बाजार में कंपनी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मॉडल को SKD (सेमी-नॉक्ड डाउन) किट से यहां असेंबल पर असेंबल किया जाएगा। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 49.92kWh BYD ब्लेड बैटरी के साथ आएगी ।

    Hero Image
    अगले महीने लॉन्च होगी ये शानदार SUVs

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन अब कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। इस अवसर पर कई लोग अपने लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं अगर आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले महीने अक्टूबर में कई शानदार गाड़ी लॉन्च होने वाली है। अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है, तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASTON MARTIN DBX

    एस्टन मार्टिन भारतीय बाजार में अपनी सबसे शक्तिशाली एसयूवी - डीबीएक्स 707 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपने इस कार के मॉडल की घोषणा 1 अक्टूबर 2022 को करेगी एसयूवी में 4.0L, V8, ट्विन-टर्बो इंजन लगाया गया है जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं इसका मोटर 700bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हुआ। यह 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसके फ्रंट में एलईडी डीआरएल हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, एक एकीकृत रूफ स्पॉइलर, एक डिफ्यूज़र, क्वाड एग्जॉस्ट और बड़े सिरेमिक ब्रेक भी मिलते है।

    Kawasaki W175 बाइक के लॉन्च से पहले ही जानें ये खास बातें, फीचर्स से लेकर इंजन की दमदार

    www.jagran.com/automobile/latest-news-know-these-special-things-before-the-launch-of-kawasaki-w175-bike-23079286.html

    New Keeway K 300 N बाइक कई कलर ऑप्शन में उपल्बध, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या कुछ खास

    www.jagran.com/automobile/latest-news-new-keeway-k-300-n-bike-available-in-three-colors-23079947.html

    BYD ATTO 3

    भारतीय बाजार में कंपनी इसको लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मॉडल को SKD (सेमी-नॉक्ड डाउन) किट से यहां असेंबल पर असेंबल किया जाएगा। इसके कीमत लगभग 25 से 35 लाख रुपये तक की हो सकती है। नई  इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 49.92kWh BYD ब्लेड बैटरी के साथ आएगी । जो एक बार चार्ज होने पर 420km की रेंज देगी। इसके साथ ही इसे तीन चार्जिंग ऑप्शन में स्टैंडर्ड 3-पिन प्लग AC चार्जर, AC चार्जिंग (टाइप 2), और DC फास्ट चार्जिंग (स्टैंडर्ड - 70kW, एक्सटेंडेड - 80kW) उपलब्ध कराया जाएगा

    Mahindra XUV300

    भारतीय बाजार में अगले महीने अपडेट Mahindra XUV300 रिलीज होगी। सबकॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन काफी बेहतरीन और अपडेटेड रहेगा। इसे और भी शक्तिशाली पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई 2022 Mahindra XUV300 में एक नया 1.2L टर्बो T-GDI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो ब्रांड की mStallion इंजन से संबंधित है। इसका मोटर 130bhp की पीक पावर और 230Nm टॉर्क  जेनरेट करता है। इसमें 1.5L डीजल यूनिट (115bhp/300Nm) है।

    comedy show banner
    comedy show banner