Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पैनोरमिक और साधारण सनरूफ में क्या है फर्क, जाानिये आपके लिए कौन सी कार रहेगी सही

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 05:00 PM (IST)

    सनरूफ एक ऐसा फीचर है जो आजकल सभी कारों में देखने को मिलता है। लेकिन साधाराण सनरूफ जो कि छोटी कारों में आती है और पैनोरमिक सनरूफ जो कि मिड साइज़ एसयूवी या प्रीमियम सेडान में देखने को मिलती है। इन दोनों में ही फर्क होता है।

    Hero Image
    पैनोरमिक और साधारण सनरूफ में क्या फर्क है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कारों में इन दिनों सनरूफ का क्रेज़ काफी बढ़ता जा रहा है। तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों के अपर मॉडल्स में सनरूफ मुहैया कराती हैं। हालांकि पहले ये फीचर सिर्फ प्रीमियम सेग्मेंट की कारों में ही देखने को मिलता था लेकिन आजकल कार में सनरूफ होना एक आम बात है और यह आपको अधिकतर कारों में देखने को मिल जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैनोरमिक सनरूफ और साधारण सनरूफ में क्या फर्क होता है। अब आप सोचेंगे कि दोनों में साइज़ का फर्क होता है। यह सही है कि दोनों सनरूफ के साइज में फर्क होता है लेकिन इसके साथ दोनों ही सनरूफ की बिल्ड क्वालिटी में भी काफी अंतर होता है। आइये इस लेख के जरिये आपको बताते हैं वो कौन सी कम बजट कारें हैं जिनमें आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण और पैनोरेमिक सनरूफ में फर्क: इस बात को अधिकतर लोग जानते होंगे कि साधारण सनरूफ पैनोरमिक सनरूफ के मुकाबले साइज़ में काफी छोटी होती है। कह सकते हैं यह कार में सिर्फ शोभा बढ़ाने का काम करती है। इसमें कोई बच्चा ही खड़ा हो सकता है बड़ें नहीं, लेकिन वहीं पैनोरमिक सनरूफ की बात की जाए तो यह एक कार की छत के तकरीबन पूरे हिस्से होती है और इसमें से एक या दो लोग भी एक साथ बाहर निकल सकते हैं। हालांकि हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे, लेकिन गाड़ी की धीमी गति होने पर आप इसमें से बाहर निकल कर सोशल मीडिया पर सेल्फी, फोटो आदि शेयर करने के लिेए पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।

    पैनोरमिक सनरूफ के फायदे और नुकसान: आपको बता दें कि पैनोरमिक सनरूफ के अपने फायदे और नुकसान भी होते हैं। पहली बात तो यह कि ये नार्मल सनरूफ से बड़ी होने के कारण आपको पहाड़ों पर नज़ारों का मज़ा देती है, तो वहीं भीषण गर्मी के वक्त इससे सीधी धूप कार के अंदर आती है जो कार को नार्मल सनरूफ के मुकाबले तेजी से गर्म कर सकती है। वहीं नार्मल सनरूफ आगे की तरफ होती है जिस वजह से पीछे वाली सवारियों को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता जबकि पैनोरेमिक सनरूफ वाली कार की पूरी छत ग्लास की होती है जो हर गर्मी में अपना प्रभाव दिखा सकती है। बता दें साधारण सनरूफ स्टील और ग्लॉस दोनों से बनती है वहीं पैनोरमिक सनरूफ को लेमिनेट्ड ग्लॉस से तैयार किया जाता है।

    पैनोरमिक सनरूफ वाली ये हैं सस्ती कार: आपके लिए कौन सी सनरूफ बेहतर रहेगी इसका फैसला आपको ही करना है। लेकिन अगर आप एक लो बजट पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप टाटा हैरियर, हंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, हाल ही में लांच हुई टाटा सफारी जैसी कारों को कंसीडर कर सकते हैं। वहीं आपका बजट अगर नार्मल सनरूफ वाली गाड़ियों का है तो फिर आप फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन, एक्सयूवी 300, जैसी गाड़ियां खरीद सकते हैं, ये सब-फोर मीटर एसयूवी कम दाम में आपको सनरूफ का लुत्फ देंगी लेकिन इनकी सनरूफ काफी छोटी होती है।