Bajaj CT125X की कीमत में खरीद सकते है ये धांसू बाइक्स, यहा देखें लिस्ट
TVS Radeon बजाज CT125X के रूप में एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.08 bhp और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही TVS Radeon में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर USB चार्जिंग पोर्ट साइड स्टैंड इंडिकेटर और LED DRL दिया गया है।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। हाल के दिनों में ही बजाज ने भारतीय बजाार में अपनी CT125X को मात्र 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया था। अगर आपको 125cc में बाइक खरीदनी है, तो ये सबसे किफायती रेट में आपके लिए एक बेहतरीन बाइक साबित हो सकती है। लेकिन आज हम आपके लिए इसी कीमत में कई बेहतरीन ऑप्शन्स की लिस्ट लेकर आए, जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतरीन बाइक सलेक्ट कर सकते है।
बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110)
बजाज CT125X का पहला ऑप्शन बजाज स्टेबल में ही प्लेटिना 110 है। भारतीय बाजार में ये बाइक काफी समय से राज कर रही है। इसके साथ ही इसे संभालना सबसे आसान है। मैकेनिकल रूप से भी ये काफी किफायती है। इसमें एक 115.45cc इंजन है जो 8.44 bhp और 9.81 nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। हार्डवेयर सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग भी शामिल है। वहीं इस बाइक बजाज प्लेटिना 110 की कीमत 69,216 रुपये है। कंपनी इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ पेश करती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी (Hero Splendor Plus XTEC)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC है । हीरो की बाइक लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं बल्कि कई सालों से राज करते आ रही है। ये संभालने में काफी आसान होने के साथ -साख किफायती दाम में भी मिलती है। ये 97.2cc मोटर पैक के साथ आती है, जो 7.91 bhp और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके आलावा हीरों ने अपने XTEC ट्रीटमेंट के साथ अपडेट किया है। जो स्प्लेंडर प्लस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है।
टीवीएस रेडियन (TVS Radeon)
इस लिस्ट के आखिरी में TVS Radeon बजाज CT125X के रूप में एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.08 bhp और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही TVS Radeon में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और LED DRL दिया गया है। इसके सस्पेंशन हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक भी शामिल है। बल्कि ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक भी इसमें मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।