2w vs 4w Drive Car: कन्फ्यूजन करें दूर, 2w और 4w ड्राइव कारों में हैं ये अंतर
लोग 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं और गाड़ी खरीदते वक्त गलती कर बैठते हैं ऐसे में आज आपको बताने जा रहे हैं क्या होता है 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव। इसका माइलेज पर क्या असर पड़ता है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी आप थोड़ी महंगी कार लेने जाते हैं तो आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं। 4 व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट कीमत के मामले में थोड़ी महंगी होती हैं। ऐसे में आपको इन दोनों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आइये जानते हैं 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के बीच अंतर के बारे में, ताकि आप अपने जरूरत के हिसाब से सही गाड़ी का चुनाव कर सकें।
2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के बीच अंतर
टू-व्हील ड्राइव कारों में इंजन से रियर या फिर फ्रंट टायर्स को ही पावर मिलती है। मतलब ये हुआ कि या तो आगे के टायर्स पावर जेनरेट करते हैं या फिर पीछे के टायर्स पावर जेनरेट करते हैं। वहीं फोर व्हील ड्राइव कारो को इंजन से सभी टायरों में पॉवर्स मिलते हैं।
इन सड़कों पर अच्छा परफॉर्म करती हैं 2 व्हील ड्राइव कारें
टू-व्हील ड्राइव सिस्टम हाइवे और रोड्स के लिए बेहतर माना जाता है क्योंकि कार को सिर्फ समतल जगहों पर ही चलना होता है। हालांकि कभी आप खराब सड़कों पर कार को चलाते हैं तो आपको इस सिस्टम से काफी दिक्कत हो सकती है।
इन सड़कों पर अच्छा परफॉर्म करती हैं 4 व्हील ड्राइव कारें
4WD गाड़ियों को 4X4 के रूप में भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि इंजन या ड्राइवट्रेन कार के सभी पहियों को शक्ति दे सकता है, इस प्रकार सभी चार पहियों को पॉवर दिया जाता है। 4WD गाड़ी ऑफ-रोड ड्राइविंग स्थितियों और खड़ी पहाड़ियों और कम ट्रैक्शन वाली सड़कों पर जाने के लिए एकदम सही वाहन के रूप में जाने जाते हैं। फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम ज्यादातर एसयूवीज में ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।