ये हैं देश की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 180 किमी रेंज
टॉर्क क्रेटोस को एक बार चार्ज करके आप 180 किमी का सफर तय कर सकते हैं। ऐसा कंपनी का दावा है। वहीं इसकी 105 किमी की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स ईको नॉर्मल और स्पोर्ट भी मिलते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में इसकी बिक्री उतनी खास नहीं है, लेकिन इस समय इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देखने को मिलेंगे वहीं कई लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।
Tork Kratos
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 kWh क्षमता वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक है। निर्माता के अनुसार, मानक चार्जर का उपयोग करके चार्ज करने पर यह बैटरी 4 से 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है। टॉर्क क्रेटोस को एक बार चार्ज करके आप 180 किमी का सफर तय कर सकते हैं। ऐसा कंपनी का दावा है। वहीं इसकी 105 किमी की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी मिलते हैं।
कोमाकी रेंजर
रेंज- 180-220 किमी
इस क्रूजर बाइक को इसे तीन अलग-अलग कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप सिंगल चार्ज पर 180 किमी तक ले जा सकते हैं। कोमाकी रेंजर की विशेषताओं की अगली सूची में ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, एक साइड स्टैंड सेंसर, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, और अन्य एक्सेसरीज़ और सिस्टम जैसे दो पैनियर, क्रूज़ कंट्रोल आदि सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा बाइक में CBS डबल डिस्क ब्रेक सिस्टम भी है।
रिवॉल्ट आरवी400
रिवॉल्ट आरवी400 सिंगल टार्ज पर 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है। रिवॉल्ट आरवी400 के लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह बाइक स्पोर्टी है और लंबाई-चौड़ाई भी अच्छी है। इसे रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 3000 वॉट का मोटर और 3.24 KWh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है और यह ARAI सर्टिफाइड है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।