Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के टायर्स की केयर करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2018 12:00 PM (IST)

    टायर्स की केयर करना बहुत जरूरी है। जानिये टायर्स की केयर करने के लिए कौन सी बातें जरूरी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कुछ लोग अपनी कार पर तो ध्यान रखते हैं लेकिन उसके टायर्स को भूल जाते हैं। लोग अपनी कार के चमकाने के लिए कई तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन टायरों पर सबसे आखिर में ध्यान देते हैं। टायर्स की केयर करना भी बाकी पार्ट्स जितना ही जरूरी है। कार की स्पीड से लेकर उसका बैलेंस सबकुछ टायर्स पर निर्भर करता है। इसलिए टायर्स की केयर करना बहुत जरूरी है। जानिये टायर्स की केयर करने के लिए कौन सी बातें जरूरी हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    टायर में हवा के प्रेशर ठीक रखें- टायर में हवा का प्रेशर हमेशा ठीक रखें। अगर टायर में एयर प्रेश ठीक नहीं रहेगा तो कार के संतुलन पर असर पड़ता है। इसलिए टायर में एयर प्रैशर का ध्यान रखें।

    ओवरलोडिंग से बचे- यह बात ध्यान रखने वाली बात है कि कार में कभी भी ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए। ना तो कार में तय मात्रा से ज्यादा सामान रखें और ना ही ज्यादा लोगों को कार में बैठने दें। इससे कार के टायर पर असर पड़ता है।

    यात्रा शुरू करने से पहले हवा भर लें- यह हमेशा ध्यान रखने वाली बात है कि यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ी की जरूरी चीजों की जांच कर ली जाए। इसलिए अगर आप सफर शुरू करने से पहले हवा भरवा लेंगे तो आपका सफर आसान रहेगा। रास्ते में आपको टायर में हवा कम होने के कारण रुकना नहीं पड़ेगा।

    हवा भरवाते वक्त ध्यान रखें- टायर में हवा भरवाते वक्त ध्यान रखें कि हवा टायर में सही तरीके से जा रही है या नहीं। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि टायर में निश्चित मात्रा से ज्यादा हवा ना भरें।