Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडिफिकेशन के लिए बेस्ट हैं ये कारें, कम खर्च में दे सकते हैं बेहतरीन लुक

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 09:23 AM (IST)

    आपको अपनी कार मॉडिफाई करवाने से पहले अच्छी तरह से ये जान लेना चाहिए कि आपकी कार मॉडिफिकेशन के लिए परफेक्ट है या नहीं। आज हम भारत में मिलने वाली ऐसी का ...और पढ़ें

    Hero Image
    ये हैं मॉडिफिकेशन के लिए परफेक्ट कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कार मॉडिफिकेशन काफी पॉपुलर है। मॉडिफिकेशन चाहे इंटीरियर का हो या एक्सटीरियर का, दोनों ही कार को फ्रेश लुक देते हैं। हालांकि मॉडिफिकेशन करवाने से कई बार आपकी कार में दिक्क्तें आने लगती हैं। ऐसे में आपको अपनी कार मॉडिफाई करवाने से पहले अच्छी तरह से ये जान लेना चाहिए कि आपकी कार मॉडिफिकेशन के लिए परफेक्ट है या नहीं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप बड़े मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं, और कार पर किसी तरह का बुरा असर नहीं पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Bolero

    अगर अपने हाल ही में Mahindra Bolero B4 बेस मॉडल खरीदा है तो आप इसमें काफी अच्छा मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं। दरअसल ये एक पावरफुल और मजबूत एसयूवी है जिसमें कंपनी बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑफर करती है। ये इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,600 से 2,200 rpm पर 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बोलेरो का दमदार इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी की फ्यूल टैंक कपैसिटी 60 लीटर है।

    इन पार्ट्स में करवा सकते हैं मॉडिफिकेशन

    बोलेरो की बात की जाए तो आप इसके स्टॉक टायर्स की जगह अलॉय व्हील्स, नये बंपर, बोनट हुड, ग्रिल आदि पार्ट्स को मॉडिफाई करवा सकते हैं। ये पार्ट्स आसानी से कम कीमत में मॉडिफाई हो जाते हैं और आपकी एसयूवी को सूट भी करते हैं।

    Mahindra Thar

    नई महिंद्रा थार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 150bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें एक 2.2-लीटर mHawk डीजल यूनिट भी दी गई है, जो 130bhp की पावर और 300Nm के पीक टॉर्क को जेनरेट करती है। कंपनी ने दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक एएमटी(AMT) गियरबॉक्स से लैस किया है। सालों से थार खरीदने वाले ग्राहक इसमें मॉडिफिकेशन करवाते आए हैं। यह मॉडिफिकेशन के लिए बेस्ट एसयूवी मानी जाती है।

    इन पार्ट्स में करवा सकते हैं मॉडिफिकेशन

    महिंद्रा थार में ग्राहक इसके नॉर्मल टायर्स की जगह पर एडवेंचर टायर्स, फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट, फ्लैश लाइट, पैसेंजर सीट्स, टेल गेट समेत कई एक्सटीरियर पार्ट्स में मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं।