Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने लॉन्च हुईं ये शानदार कारें, TATA की ये 2 बहुप्रतिक्षित गाड़ियां भी शामिल

    3 अक्टूबर 2023 को किआ ने Kia Carens X-Line को लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 18.94 लाख से शुरू होती है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है पहला पेट्रोल 7DCT और दूसरा डीजल 6AT 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1894900 और 1944900 है। आइये जानते हैं इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    These 3 cars were launches this month oct 2023

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं लेटेस्ट लॉन्च कारों के बारे में। जिनको को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Tata Safari और Harrier Facelift

    17 अक्टूबर 2023 को लंबे इंतजार के बाद टाटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित गाड़ी 2023 Tata Safari और Harrier Facelift को अपडेट वर्जन में लॉन्च किया था। नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत लगभग 15 लाख 49 हजार रुपये होगी, जबकि नई सफारी की कीमत 16 लाख 19 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

    2023 Tata Safari और Harrier Facelift को एक्सटीरियर अपडेट में एक नया ग्रिल डिजाइन शामिल है। ये ग्रिल दोनों ही एसयूवी पर अलग-अलग है। इसके अलावा दोनों एसयूवी पर फिर से डिजाइन किए गए आधुनिक दिखने वाले स्प्लिट हेडलैंप और चौड़ाई में फैले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। रियर-एंड में फुल-विड्थ एलईडी टेल लाइट्स, नया बम्पर और साथ ही एक नई स्किड प्लेट मिलती है। दोनों एसयूवी अब नए अलॉय व्हील से लैस हैं, जिनका आकार हैरियर पर 18-इंच और सफारी पर 19-इंच तक है।

    कितना दमदार है इन दोनों का इंजन?

    दोनों एसयूवी अब एक नए इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक पावर से भी लैस हैं, जो स्टीयरिंग ऑपरेशन को पहले की तुलना में हल्का और आसान बना देगा। इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टाटा हैरियर और सफारी दोनों को समान 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 168 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से आगे के पहियों पर पावर भेजता है। वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की पेशकश जारी रहेगी।

    Kia Carens X-Line

    3 अक्टूबर 2023 को किआ ने Kia Carens X-Line को लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 18.94 लाख से शुरू होती है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, पहला पेट्रोल 7DCT और दूसरा डीजल 6AT, 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 18,94,900 और 19,44,900 है। आइये जानते हैं इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

    कितना खास है ये स्पेशल वेरिएंट

    इस नए वेरिएंट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में खास बदलाव देखने को मिलेंगे। जो दिखने में पहले से अधिक अट्रैक्टिव और प्रीमियम लगेंगे। इसके एक्सटीरियर में एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट को जोड़ा गया है, जिससे दिखने में ये कार अधिक शानदार लगती है। वहीं इंटीरियर में एक्सक्लूसिव टू टोन ब्लैक और शानदार सेज ग्रीन कलर को जोड़ा गया है, जिससे इस वेरिएंट की केबिन अधिक अट्रैक्टिव हो गई है।