Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार की पैसेंजर सीट पर नहीं थे एयरबैग, जानिए उस गाड़ी के एडवांस फीचर्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 07:21 PM (IST)

    इसमें ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग्स एबीएस टीसी एसपी immobilizer चाइल्ड लॉक्स रिमोट लॉकिंग सेंट्रल लॉकिंग आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि कार में पीछे के यात्रियों के लिए कोई फ्रंट-फेसिंग एयरबैग नहीं हैं और किनारों पर सिर्फ कर्टेन एयरबैग हैं।

    Hero Image
    सायरस मिस्त्री की गाड़ी इन एडवांस फीचर्स से लैस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री जिस कार से सफर कर रहे थें उसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस Mercedes-Benz GLC 220d कार के रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एयरबैग सुविधा नहीं दिय गया है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सायरस मिस्त्री पीछे की सीट पर बैठे थे। अगर पैसेंजर सीट पर एयरबैग होता तो पूर्व चेयरमैन की जान बच सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, 2017 GLC 220d 4MATIC में कुल सात एयरबैग के साथ आता है। कार में पीछे के यात्रियों के लिए कोई फ्रंट-फेसिंग एयरबैग नहीं हैं और किनारों पर सिर्फ कर्टेन एयरबैग हैं।

    जानिए क्या है मामला

    टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री अपने दोस्त जहांगीर पंडोले के साथ सफर कर रहे थे, जहां रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दुर्घटना में दोनों लोग की मौत हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Mercedes-Benz GLC 220d सेफ्टी फीचर्स

    GLC 220d 4MATIC कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है और इसमें 7 एयरबैग्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग्स, एबीएस, टीसी, एसपी, immobilizer, चाइल्ड लॉक्स, रिमोट लॉकिंग, सेंट्रल लॉकिंग आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    माना जा रहा है कि यात्रा के दौरान सायरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। क्योंकि जब उनकी कार तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकराई उस समय मिस्त्री अपने सीट के सामने तेजी से टकरा गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। अगर वह पैसेंजर सीट पर बैठने के दौरान सीट बेल्ट लगाए होते तो उससे भी हादसे के समय उनकी जान की सुरक्षा हो सकती थी।

    comedy show banner
    comedy show banner