Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla की गाड़ियों में अनलॉक हुड की खराबी, रिकॉल करनी पड़ी 1.8 मिलियन कारें

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 07:00 PM (IST)

    टेस्ला ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में बड़ी मात्रा में टेस्ला की गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है। इनकी संख्या करीब 18 लाख है। इन गाड़ियों को अनलॉक हुड का सही से काम नहीं करने के कारण बुलाया गया है। इसके बारे में नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है। आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    टेस्ला ने अपनी चार मॉडलों के लिए रिकॉल जारी किए।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला ने एक बार फिर से अपनी गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है। इस बार टेस्ला ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में 1.8 मिलियन (करीब 18 लाख गाड़ियां) से अधिक गाड़ियों को वापस बुलाया है। कंपनी ने टेस्ला की चार मॉडलों के लिए रिकॉल जारी किया है। आइए जानते हैं कि वो कौन से मॉडल है जिसके लिए रिकॉल जारी किया गया है और इनमें क्या खराबी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मॉडलों को किया गया रिकॉल

    एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने USA में मॉडल 3, मॉडल एस, मॉडल एक्स और मॉडल वाई की गाड़ियों को रिकॉल किया है। ये चारों मॉडल काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इनमें से मॉडल 3, मॉडल एस और मॉडल एक्स को साल 2021 से 2024 के बीच बनाया गया था। वहीं, मॉडल वाई को साल 2020 से 2024 के बीच निर्माण किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Skoda बताएगी 21 अगस्‍त को नई एसयूवी का नाम, Sonet, Brezza, Venue, Nexon को मिलेगी चुनौती

    इन कारणों से टेस्ला ने किया रिकॉल

    टेस्ला की गाड़ियां रिकॉल करने को लेकर नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की तरफ से जानकारी जारी की गई है। उनका कहना है कि टेस्ला ने USA में करीब 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है। इन गाड़ियों को रिकॉल करने की पीछे की वजह सॉफ्टवेयर के अनलॉक हुड का सही से काम नहीं करना है। यह गाड़ी चलाते समय पूरी तरह से खुल सकता है और ड्राइवर के विजुअल को ब्लॉक कर सकता है। जिसकी वजह से सड़क घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही NHTSA ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।

    पहले भी टेल्सा कर चुकी है गाड़ियों के लिए रिकॉल

    पिछले महीने टेस्ला ने बड़ी मात्रा में साइबरट्रकों को रिकॉल किया था। इनमें विंडशील्ड वाइपर और बाहरी ट्रिम के साथ दूसरी समस्याओं के कारण वापस बुलाया गया था।

    यह भी पढ़ें- Maserati ने 1.31 करोड़ रुपये में लॉन्‍च की Grecale SUV, 21 स्‍पीकर और ADAS के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner