Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली और गुरुग्राम में भी बिकेगी Tesla Model Y, जानिए कितनी होगी कीमत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    Tesla Model Y launched अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल Y को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसके साथ ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला शोरूम खोला गया है और दिल्ली गुरुग्राम और बेंगलुरु में भी शोरूम खोलने की योजना है।

    Hero Image
    टेस्ला ने भारत में लॉन्च की Model Y

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की एंट्री हो गई है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला है। इसके साथ ही कंपनी देश के दूसरे शहरों में भी अपने शोरूम को खोलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली और गुरुग्राम में भी खुलेगा शोरूम

    Tesla ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है। अब कंपनी अपने बाकी शोरूम दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में भी खोलेगी। बेंगलुरु में टेस्ला का पहले से ही एक ऑफिस है। दिल्ली और गुरुग्राम में शोरूम खोलने की तलाश पूरी हो चुकी है, जहां पर जल्द ही कंपनी अपने डीलरशिप खोल सकती है। इन डीलरशिप के जरिए टेस्ला दिल्ली और गुरुग्राम में अपनी इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y की बिक्री करेगी।

    Tesla Model Y

    भारत में Tesla Model Y लॉन्च

    आज मुंबई में टेस्ला अपना पहला शोरूम खोलने के साथ ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को भी लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है, जो रियल व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव है। इसके स्टैंडर्ड RWD की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज RWD की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।

    शहर वेरिएंट कीमत एक्स-शोरूम (रुपये में) ऑन-रोड कीमत (रुपये में) 
    दिल्ली RWD 59.89 लाख 61.07 लाख
      LR- RWD 67.89 लाख 69.15 लाख
           
    मुंबई RWD  59.89 लाख 61.07 लाख
      LR- RWD 67.89 लाख 69.15 लाख
           
    गुरुग्राम RWD  59.89 लाख 66.07 लाख
      LR- RWD 67.89 लाख 75.61 लाख

    Tesla Model Y की बैटरी और रेंज

    मॉडल Y के स्टैंडर्ड RWD वेरिएंट की WLTP रेंज 500 किमी तक है। यह महज 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है। इसका लॉन्ग रेंज वेरिएंट की WLTP-प्रमाणित रेंज 622 किमी तक है, जो महज 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। दोनों ही वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव के साथ लाई गई है और इनकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है।

    Tesla Model Y

    Tesla Model Y के फीचर्स

    टेस्ला मॉडल Y में 5.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें, पावर्ड टू-वे फोल्डिंग और हीटेड रियर सीटें, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 8-इंच रियर टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट और रियर एसी वेंट, 8 एक्सटीरियर कैमरे, पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। गौरतलब है कि भारत में ग्राहक मॉडल Y को टेस्ला की पॉपुलर ऑटो पायलट (स्वचालित ड्राइविंग) फीचर दिया जा सकता है, जिसके लिए 6 लाख रुपये एक्स्ट्रा देना पड़ेगा।

    Tesla Model Y

    Tesla Model Y  पर वारंटी

    टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कार पर 4 साल या 80,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही बैटरी और ड्राइव यूनिट पर 8 साल या 1,92,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी भी दे रही है।

    यह भी पढ़ें- Tesla Model Y भारत में लॉन्च: सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, 622KM तक की रेंज, जानें हर वेरिएंट की कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner