Tesla Model Y को भारत में धीमा रिस्पॉन्स, अब तक मिले केवल 600 बुकिंग
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारत में अपनी मॉडल Y की बिक्री शुरू कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को उम्मीद से कम केवल 600 बुकिंग ही मिली हैं। उच्च आयात शुल्क के कारण इसकी कीमत काफी ज्यादा है। टेस्ला को भारत-अमेरिका व्यापार सौदे से उम्मीद थी लेकिन शुल्क बढ़ने से यह मुश्किल लग रहा है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार के लिए पॉपुलर टेस्ला कंपनी ने भारत में अपनी Tesla Model Y की बिक्री को शुरू कर दिया है। भारतीय बाजार में इसे 59.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर कर रही है। हाल में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि टेस्ला को भारतीय बाजार से केवल 600 बुकिंग मिली है। कंपनी को उम्मीद थी कि बुकिंग शुरू होने के तुरंत बाद ही वे 2,500 यूनिट का अपना सालाना टार्गेट पूरा कर लेगें, लेकिन यह संख्या उनकी उम्मीदों से काफी कम है।
कम बुकिंग मिलने के कारण
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को लेकर भारतीय ग्राहकों से कम उत्साह के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें इसकी कीमत का असर हो सकता है। दरअसल टेस्ला मॉडल वाई को चीन की टेस्ला सुविधा से भारत में आयात किया जा रहा है, जिस पर भारी आयात शुल्क और अन्य कर लगते हैं। इसी वजह से इसकी शुरुआती कीमत लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट के लिए 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट के लिए 67.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। अमेरिका में इसकी कीमत करीब 38 लाख के बराबर है, जो भारत में लगने वाले 70% आयात शुल्क के कारण लगभग दोगुनी हो जाती है। टेस्ला ने फिलहाल मुंबई और दिल्ली में दो शोरूम खोले हैं। शुरुआती डिलीवरी केवल मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे चुनिंदा शहरों में ही शुरू होगी। टेस्ला को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि यूरोप जैसे अन्य बाजारों में भी कम प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे कंपनी की वैश्विक विकास रणनीतियों पर संदेह बढ़ रहा है।
किफायती Model Y आ सकती है
- टेस्ला इंक को भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार सौदे से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए भारत पर शुल्क बढ़ाने से यह एक दूर का सपना लग रहा है। हालांकि, कंपनी अभी भी यूरोप-भारत मुक्त व्यापार सौदे से उम्मीद कर रही है, जिसके प्रभावी होने पर वे अपने जर्मन संयंत्र से भारत में वाहनों का शिपमेंट कर सकेंगे।
- भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बनकर उभरा है और यहां बढ़ती खपत टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए एक बड़ा आकर्षण है। आने वाले महीनों में, टेस्ला भारत में अपनी सीमित उपस्थिति का विस्तार कर सकती है और एक अधिक किफायती मॉडल वाई भी लॉन्च कर सकती है। इन कदमों से ब्रांड की बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।