Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla की इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y की भारत में चल रही टेस्टिंग , इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 10:07 AM (IST)

    सामने आई तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि Tesla Model Y कंपनी के Model 3 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे 0-96 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज 4.8 सेकंड का समय लगता है।

    Hero Image
    Tesla Model Y का बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 525 किमी की दूरी तय करता है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tesla Model Y Spied: अमेरिका की प्रसिद्व वाहन निमाता कंपनी टेस्ला भारत में अपने आगमन को लेकर चर्चा में हैं। हम आपको पहले ही बता चुके हैं, कि कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है, कि वह इस साल के अंत में आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन को लॉन्च करेंगे। हालांकि उनकी इस घोषणा के बाद चर्चा का बाजार गर्म है, और इसी क्रम में कई बार टेस्ला के वाहनों को टेस्टिंग पर देखा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Model 3 के बाद टेस्टिंग पर नजर आया Model Y

    हम भारत में टेस्ला की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार- Model 3 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं। जिसके बाद अब Model Y भारतीय सड़कों पर देखा गया है। सामने आई तस्वीरों को देखकर पता चलता है, कि मॉडल Y कंपनी के Model 3 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। दोनों के डिजाइन में काफी समानताएं हैं, जिमनें फ्रंट एंड पर कोणीय एलईडी हेडलाइट्स, इंटीग्रेटिड डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा मॉडल Y का फ्रंट बंपर मॉडल 3 की तुलना में थोड़ा अधिक चपटा और स्पोर्टियर है। Model Y के साइड प्रोफाइल में समान क्रीज के साथ-साथ अलॉय व्हील भी हैं।

    कैबिन में मिलने वाले फीचर्स

    कैबिन की बात करें तो Model Y का खास आकर्षण बिंदु इसका 15 इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, जिसमें सभी सुविधाओं के लिए कंट्रोल शामिल हैं। इसके अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स, एक हाई क्वालिटी से लैस 14-स्पीकर साउंड सिस्टम, HEPA एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि अगर कोई कार के लगेज स्पेस को छोड़ना चाहता है तो Tesla Model Y को 5-सीट के साथ-साथ 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश करता है। वहीं कार में प्रत्येक एक्सल पर  एक ड्यूल-मोटर सेटअप है, जो इसे एक AWD कार बनाता है।

    सिंगल चार्ज में चलती है 525km

    स्पीड की बात की जाए तो यह कार 217 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है। जबकि इसे 0-96 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज 4.8 सेकंड का समय लगता है। वहीं मॉडल वाई का बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 525 किमी की दूरी तय करता है।