Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y ने बनाया रिकॉर्ड, बनी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 28 May 2023 01:38 PM (IST)

    इसमें HEPA एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम शानदार डैशबोर्ड 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग इमरजेंसी ब्रेकिंग और टेस्ला की खास सेल्फ-ड्राइविंग मोड भी दिया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    बनी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली EV

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tesla की इलेक्ट्रिक कारों को विदेशी बजारों में काफी प्यार मिल रहा है। Tesla Model Y कंपनी की ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी वजह से टेस्ला का नाम दुनिया भर में है। Tesla Model Y इस समय दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। Tesla Model Y ने इस साल पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर 267,200 यूनिट की बिक्री की, जबकि 256,400 कोरोला और 214,700 आरएवी4 गाड़ियों की बिक्री हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए इस पर क्या कहती है रिपोर्ट

    एक रिपोर्ट में दिखाया गया है कि टेस्ला मॉडल वाई दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल इलेक्ट्रिक कार है। Jato Dynamics के आंकड़ों के अनुसार, Tesla Model Y ने 2023 की पहली तिमाही में वैश्विक बिक्री रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के लिए Toyota के RAV4 और Corolla मॉडल को पीछे छोड़ दिया।

    Tesla Model Y एडवांस केबिन से है लैस?

    ग्लोबल स्तर पर मिलने वाले टेस्ला मॉडल Y में बड़ा टेक-लोडेड 7-सीटर केबिन मिलता है, जिसमें कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के लिए 15.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों को आरामदायक राइडिंग देने के लिए इसकी दूसरी पंक्ति में खास सीटें दी गई हैं जो स्वतंत्र रूप से पूरी तरह से फ्लैट हो जाती है।

    इसके अलावा इसमें HEPA एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, शानदार डैशबोर्ड, 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग और टेस्ला की खास "सेल्फ-ड्राइविंग" मोड भी दिया गया है।

    टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने 2016 में भी अनुमान लगाया था कि यह मॉडल 500k से 1 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष के स्तर पर मांग को आकर्षित करेगा। मस्क 2021 में भविष्यवाणी की थी कि मॉडल वाई दुनिया में टॉप इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।