Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla की पहली कार भारत में लॉन्च के बेहद करीब, सिंगल चार्ज में दे सकती है 569km तक की रेंज

    Tesla Model 3 का स्टैंडर्ड वैरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और 423 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके विपरीत लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ डुअल मोटर्स और 569 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

    By BhavanaEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    Tesla Model 3 भारत में अमेरिकी कार निर्माता की ओर से पहली पेशकश होगी।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tesla Model 3 Launch Update:  भारत में अमेरिका की प्रसिद्व इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला की एंट्री का बेसब्री से इंतजार है, और समय समय पर हम आप तक टेस्ला के अपकमिंग मॉडल की पूरी जानकारी पहुंचाते रहते हैं। आज टेस्ला के बारे में बात करने का कारण इसके भारतीय स्पेक मॉडल को टेस्टिंग पर देखा जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बार है जब इलेक्ट्रिक सेडान को पूरी तरह से कवर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बताते चलें, कि Model 3 भारत में अमेरिकी कार निर्माता की ओर से पहली पेशकश होगी। इस कार को भारत में चीन के शंघाई स्थित टेस्ला की गिगाफैक्ट्री से सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट्स) रूट के जरिए लाया जाएगा। जिसके इस साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना जताइ जा रही है।

    वैरिएंट और ड्राइविंग रेंज

    रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की जो तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं, उनमें एलॉय व्हील, हेडलैम्प और टेल लैंप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने वाले मॉडल के समान हैं। वहीं Model 3 वर्तमान में दुनिया भर में सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली टेस्ला ईवी है। जो तीन वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रेंज प्लस (Standard Range Plus), लॉन्ग रेंज (Long Range) और परफॉर्मेंस (Performance) में उपलब्ध है। हालांकि, केवल पहले दो वैरिएंट के भारत में आने की संभावना है।

    Tesla Model 3  स्टैंडर्ड वैरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और 423 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके विपरीत, लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ डुअल मोटर्स और 569 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

    ऑटोपायलट फीचर मिलने की संभावना नहीं

    बतौर फीचर्स टेस्ला मॉडल 3 में एक बड़ा 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जो आपकी कार के बारे में सब कुछ दिखाता है और नियंत्रित करता है), ओटीए अपडेट, 12-वे एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट और रियर सीटें, यूवी प्रोटेक्शन के साथ टिंटेड ग्लास रूफ और ऑटोपायलट शामिल हैं। वहीं ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोपायलट पर नेविगेशन, पार्क असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन चेंजिंग असिस्ट भी दिया जाएगा। हालांकि भारत में चलने वाली इलेक्ट्रिक सेडान को ऑटोपायलट मिलने की संभावना नहीं है।