भारत में Tesla की एंट्री कंफर्म, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला डीलरशिप
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है। टेस्ला का दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर नई दिल्ली और तीसरा बेंगलुरु में खुलेगा। भारत में टेस्ला की पहली कार Tesla Model Y होने की उम्मीद है। कंपनी पहले से ही भारत में इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग कर रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla भारतीय बाजार में अपनी एंट्री करने जा रही है। कंपनी 15 जुलाई को अपना पहला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर (डीलरशिप) खोलने जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से कर दी गई है। आइए जानते हैं कि Tesla के डीलरशिप भारत में पहले कहां-कहां पर खोला जाएगा और कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार कौन-सी होने वाली है?
पहले मुंबई, फिर दिल्ली में खुलेगा डीलरशिप
भारत में टेस्ला का पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला जाएगा। इसके बाद दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर नई दिल्ली और तीसरा बेंगलुरु में खुलेगा। भारत में टेस्ला की पहली कार Tesla Model Y होने वाली है। कंपनी इसके रियर-व्हील ड्राइव SUV यूनिट्स को भारत में लाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई बंदरगाह पर कम से कम पांच मॉडल Y यूनिट्स को उतारा जा चुका है।
Tesla Model Y का परफॉर्मेंस और फीचर्स
- टेस्ला भारक की सड़कों पर अपने इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग कर रही है, जिसे अभी तक कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ग्लोबल लेवल पर Model Y को सिंगल वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप और एक लॉन्ग-रेंज बैटरी दी जाती है। यह 526 किलोमीटर की EPA-अनुमानित रेंज और 200 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। यह केवल 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
- इसके साथ ही इसमें हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, सबवूफर के साथ प्रीमियम 15-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हैंड्स-फ्री टेलगेट और आठ बाहरी कैमरों का एक सूट दिया जाता है। इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन कीपिंग असिस्ट सहित कई ADAS फीचर्स भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में शोरूम खुलने से पहले Tesla Model Y हुई स्पॉट, बढ़ सकती है महिंद्रा-टाटा की टेंशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।