Tesla का पहला सुपरचार्जर 4 अगस्त को होगा लॉन्च, केवल 15 मिनट में इलेक्ट्रिक कार होगी चार्ज
Tesla भारत में 4 अगस्त 2025 को मुंबई के बीकेसी में अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन खोलने जा रही है। इस स्टेशन पर चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल होंगे। यहाँ 250 kW की अधिकतम चार्जिंग स्पीड मिलेगी जिसके लिए 24 रुपये प्रति kW का भुगतान करना होगा। टेस्ला मॉडल Y को यहाँ 15 मिनट चार्ज करने पर 267 किमी तक की रेंज मिलेगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए पॉपुलर Tesla ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को लॉन्च करने के साथ ही पहला शोरूम भी खोला है। अब कंपनी ने देश में अपना पहला अपना पहला सुपरचार्जर लॉन्च करने जा रही है। यह चार्जिंग स्टेशन 4 अगस्त 2025 को मुंबई के BKC खोलेगी।
Tesla चार्जिंग स्टेशन की खासियत
- मुंबई में टेस्ला चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (DC चार्जर) खोलेगी। इसके साथ ही यहां पर चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC चार्जर) भी होंगे। यहां पर कार को चार्ज करने पर 24 रुपये प्रति kW की कीमत पर 250 kW की अधिकतम चार्जिंग स्पीड मिलेगी। वहीं, 11 kW चार्जिंग गति के लिए 11 रुपये प्रति kW का भुगतान करना पड़ेगा।
- इस चार्जर का इस्तेमाल करते भारत में हाल ही में लॉन्च हुई Tesla Model Y को केवल 15 मिनट चार्जिंग में 267 किमी तक की रेंज मिलेगी। इसको लेकर कंपनी की तरफ से कहना है कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और गेटवे ऑफ इंडिया के बीच पांच वापसी पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त है।
Tesla's android app is now live for India⚡
There's a option to add other manufacturer EVs in the charging option, so at some point, like everywhere else, Tesla will open Superchargers for other EVs. https://t.co/kctxxI5266 pic.twitter.com/Ul6CHRiBWp
— Tesla Club India® (@TeslaClubIN) August 1, 2025
चार्जिंग का इस्तेमाल कैसे करें?
टेस्ला चार्जर का इस्तेमाल करने के लिए स्ला इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को अपने वाहनों को प्लग इन करना होगा। इसकी उपलब्धता को देखने के लिए ग्राहक टेस्ला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल चार्जिंग प्रगति की निगरानी करने, चार्ज करते समय सूचनाएं प्राप्त करने और चार्जिंग के लिए भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।
Tesla Model Y के फीचर्स
- टेस्ला मॉडल Y भारत में RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और लॉन्ग-रेंज RWD दोनों ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। RWD मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है। RWD मॉडल की ऑन-रॉड कीमत 61.07 लाख रुपये, जबकि लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69.15 लाख रुपये है।
- टेस्ला मॉडल Y के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट को 60 kWh बैटरी या बड़ी 75 kWh बैटरी पैक के साथ खरीदा जा सकता है। इस RWD मॉडल में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो लगभग 295 hp की पावर जरनेट करती है। इसके अलावा, 60 kWh बैटरी की WLTP रेंज पूरी तरह चार्ज होने पर 500 किमी होने का दावा किया गया है, जबकि लॉन्ग-रेंज संस्करण 622 किमी की रेंज दे सकती है।
यह भी पढ़ें- कारों को लेकर Elon Musk ने कभी उड़ाया था मजाक, उसी BYD ने अब Tesla को बिक्री में किया पीछे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।