Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाटू-नाटू' गाने पर इंसान ही नहीं, गाड़ियां भी कर रही हैं डांस; देखें वीडियो

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 07:30 PM (IST)

    लोगों के साथ नाटू-नाटू गाने पर टेस्ला की गाड़ियां भी झूम रही हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे न्यू जर्सी में शूट किया गया। RRR के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इसे ट्वीट किया गया है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    natu natu song viral video with tesla cars

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। RRR फिल्म का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाला सॉन्ग नाटू-नाटू केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी धूम मचा रहा है। हाल ही में इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की उपाधि से नवाजा गया था। तब से लेकर अब तक ये गाना देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने पर लोग तो डांस कर ही रहे हैं, गाड़ियां भी पीछे नहीं हैं। जी हां, सुनने में ये बात अजीब लगती है, लेकिन सच है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने की धुन पर जली टेस्ला कार की लाइटें

    'नाटू नाटू' गाने की प्रशंसा करते हुए टेस्ला कार मालिकों ने गाने की धुन पर कार की लाइट्स को ब्लिंक किया। ये टेस्ला कार लाइट शो अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में आयोजित किया गया। Tesla cars के बढ़िया साउंड सिस्टम और बेहतरीन लाइटिंग ने समा बांध दिया। वहां मौजूद लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया, जो खूब वायरल हो रहा है।

    'RRR' ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया वीडियो

    राजामौली की इस फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल "RRR Movie" पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, "@Teslalightshows light sync with the beats of #Oscar Winning Song #NaatuNaatu in New Jersey 🤩😍 Thanks for all the love.

    #RRRMovie @Tesla @elonmusk"

    वीडियो को ट्विटर पर खूब देखा जा रहा है। लोग कमेंट बॉक्स में इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक "RRR Movie" के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।