Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में टाटा लेकर आएगी ये दमदार गाड़ियां, Harrier EV से लेकर TATA Altroz Facelift तक ये नाम हैं शामिल; देखें लिस्ट

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 08:30 PM (IST)

    साल 2023 टाटा मोटर्स के लिए शानदार साबित हुआ है। इस साल टाटा की कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। टाटा अगले साल के लिए भी कई गाड़ियां लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। 2024 में ईवी सेगमेंट में कई गाड़ियां पेश की जाएंगी। हम यहां बताने वाले हैं कि अगले साल टाटा कौन सी गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।

    Hero Image
    अगले साल आएंगी टाटा की ये गाड़ियां

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में टाटा मोटर्स ने कई गाड़ियां लॉन्च की हैं। इस साल हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ पेश किया। अब साल 2024 भी टाटा मोटर्स के चाहने वालों के लिए खास रहने वाला है। क्योंकि आगामी साल में कंपनी कई नई गाड़ियां पेश करेगी। जिनमें ज्यादातर ईवी सेगमेंट में लॉन्च की जाएंगी। आइए जान लेते हैं 2024 में किन-किन गाड़ियों को टाटा मार्केट में उतारने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv

    टाटा कर्व को लेकर बीते कई महीनों से खबरें आ रही हैं। अगले साल इस गाड़ी को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक अवतार में कंपनी मार्केट में उतारेगी। इस आगामी गाड़ी के डिजाइन का कॉन्सेप्ट नेक्सन और हैरियर के मध्य में रहेगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन प्रदान किया जाएगा। जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है इस गाड़ी को बड़ी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- FASTag को रिप्लेस करेगा GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम? ऐसे काम करेगी नई टेक्नोलॉजी

    Tata Harrier EV

    कुछ ही महीनों पहले टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय मार्केट में कई बदलावों के साथ लॉन्च किया गया था। अब हैरियर के ईवी वर्जन को लेकर खबरें हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी कई शानदार फीचर्स के साथ कंपनी बाजार में पेश करेगी।

    Tata Nexon Dark

    टाटा नेक्सन डार्क को भी अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट के कई फीचर्स को बरकरार रखा जाएगा। जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील, ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शामिल है।

    Tata Altroz Facelift

    टाटा मोटर्स की चर्चित हैचबैक में से एक टाटा अल्ट्रोज को अगले फेसलिफ्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। आगामी गाड़ी में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई अधिक फीचर्स मिलेंगे। इसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टीएफटी कंसोल मिलेगा। कंपनी इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स को जारी रखेगी।

    ये भी पढ़ें- भारतीय बाजार में शुरू हुई BMW M 1000 RR की डिलीवरी, कीमत 49 लाख रुपये से शुरू

    comedy show banner