Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors अब भारत में बनाएगी Jaguar Land Rover की कारें? 1 बिलियन डॉलर के निवेश की उम्मीद

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 05:00 PM (IST)

    सूत्रों के अनुसार JLR का पहला प्लांट शुरू होने के बाद कारों को घरेलू स्तर पर बेचा जाएगा और निर्यात भी किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने 2008 में जेएलआर का अधिग्रहण किया था। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Tata Motors अब भारत में Jaguar Land Rover की कारें बना सकती है।

    रॉयटर्स, नई दिल्ली। Tata Motors की सब्सिडरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) अब लग्जरी कारों का निर्माण भारत में ही करेगी। कंपनी तमिलनाडु में 1 बिलियन डॉलर का प्लांट लगाने की योजना बना रही है। यह योजना पहली बार जेएलआर-ब्रांड वाली कारों को चिह्नित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JLR का भारत में पहला प्लांट 

    सूत्रों के अनुसार JLR का पहला प्लांट शुरू होने के बाद कारों को घरेलू स्तर पर बेचा जाएगा और निर्यात भी किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने 2008 में जेएलआर का अधिग्रहण किया था।

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor vs Hyundai Venue: कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें

    कंपनी ने क्या कहा? 

    टाटा ने जेएलआर के लिए तमिलनाडु संयंत्र को लेकर कोई खुलासा नहीं किया कि वहां बनने वाले वाहन कौन से होंगे और उनकी उत्पादन क्षमता क्या होने वाली है? मौजूदा समय में जेएलआर की ब्रिटेन में तीन कार फैक्ट्रियां हैं और वह चीन, ब्राजील और स्लोवाकिया में कारें भी बनाती है।

    इंडियन मार्कट में कंपनी रेंज रोवर इवोक, डिस्कवरी स्पोर्ट और जगुआर एफ-पेस जैसी कारें बेचती है। इन्हें ब्रिटेन से इम्पोर्ट करके पुणे में असेंबल किया जाता है। जेएलआर टाटा मोटर्स के राजस्व में लगभग दो-तिहाई का योगदान देता है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Force Gurkha 5-door को डिजिटल क्लस्टर के साथ मिलेगा नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई डिटेल्स आई सामने