Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago Limited Edition Vs Maruti Suzuki Baleno, जानें कीमत और फीचर्स के मामले में कौन सी कार है बेस्ट

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 12:53 PM (IST)

    जो लोग प्रीमियम सेगमेंट में सस्ती और बेहतरीन फीचर्स से लैस हैचबैक कार ढूंढ रहे हैं उनके लिए ये दोनों विकल्प फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।

    Hero Image
    Tata Tiago लिमिटेड एडिशन और Maruti Suzuki Baleno की तुलना

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने हाल ही में अपनी 2021 Tata Tiago लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। मार्केट में नई टिआगो को कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें लुक्स से लेकर फीचर्स के अपडेट्स शामिल हैं। भारत में नई टिआगो का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होने वाला है जो एक प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक है। ऐसे में जो लोग प्रीमियम सेगमेंट में सस्ती और बेहतरीन फीचर्स से लैस हैचबैक कार ढूंढ रहे हैं उनके लिए ये दोनों ही विकल्प फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि कौन सी कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago Limited Edition

    Tata Tiago Limited Edition में ग्राहकों को बीएस6 कंप्लायंट 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 85bhp की पावर और 113Nm पीक का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। भारत में इस कार को 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किगा गया है। Tiago Limited Edition 3 सिंगल टोन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है जिनमें फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे कलर्स शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इस कार में ग्राहकों को 14 इंच के  बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्स, हरमन द्वारा 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जिसमें: Navimaps के माध्यम से 3D नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर विद डिस्प्ले, वॉइस कमांड रिकग्निशन, इमेज और वीडियो प्लेबैक और रियर पार्सल शेल्फ को शामिल किया गया है। 

    Maruti Suzuki Baleno

    Maruti Suzuki Baleno भारत में एक बेहद पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है। इसमें 1.2-लीटर DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है। कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Baleno को भारत में 5.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। बलेनो का डिजाइन बेहद ही क्लासी है। अगर फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इंफोटेनमेंट सिस्टम, लाइव ट्रैफिक एंड व्हीकल इन्फॉर्मेशन के साथ नेविगेशन, स्क्रीन एलर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ प्री-टेन्शनर और फ़ोर्स लिमिटर, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी सिस्टम को शामिल किया गया है। इस कार में स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर स्टैण्डर्ड दिए गए हैं।