Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG कार खरीदने का प्लान? Tata Tiago पर मिल रही 50 हजार रुपये तक की भारी छूट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 02:05 PM (IST)

    Tata Tiago CNG Sep Offer 2023 इस महीने अगर आप टियागो सीएनजी की खरीद पर तगड़ी छूट पा सकते हैं। इसमें आपको हरमन-कार्डों म्यूजिक सिस्टम फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले Android Auto और Apple CarPlay से लेसे टचस्क्रीन रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक AC मिलता है। टाटा टियागो सीएनजी की पिक-उप दूसरी सीएनजी गाड़ियों से बेहतर है। (जागरण फाइल फोटो) -

    Hero Image
    Tata tiago CNG डिस्काउंट ऑफर सितंबर 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा टियागो सीएनजी खरीदने का ये बेस्ट टाइम है। कंपनी टाटा टियागो सीएनजी पर 50 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। टियागो सीएनजी 2 सिलेंडर ऑप्शंन के साथ आते हैं, जहां दोनों पर ऑफर अलग-अलग हैं। आइये जानते हैं टाटा टियागो सितंबर 2023 डिस्काउंट के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata tiago CNG (Single Cylinder)

    अगर आप टाटा टियागो सीएनजी का सिंगल सिलेंडर वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो आप इसपर 50 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। tata tiago CNG की खरीद पर 30 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस ऑफर के तौर पर मिलेंगे।

    Tata Tiago CNG (Double Cylinder)

    अगर आप टाटा टियागो सीएनजी का डबल सिलेंडर वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो आप इसपर केवल 20 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जिसमें सिर्फ एक्सचेंज बोनस शामिल है।

    बेहतरीन बूट स्पेस?

    बूट में एक 60-लीटर CNG टैंक रखा गया है, जिससे जगह कम होकर मात्र 80 लीटर रह गई है। हालांकि, सभी सीएनजी कारों में बूट स्पेस की कमी एक समस्या है। केबिन में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक में भी फ्रंट ग्रिल की तरह ट्राई-एरो डिजाइन दिया गया है।

    Tata Tiago Features

    फीचर्स की बात करें तो आपको हरमन-कार्डों म्यूजिक सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Android Auto और Apple CarPlay से लेसे टचस्क्रीन, रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक AC मिलता है।

    टियागो सीएनजी की पिक-उप दूसरी सीएनजी गाड़ियों से बेहतर है। कंपनी सीएनजी मोड में औसतन 26.5 किमी/किलोग्राम का दावा कर रही है। हालांकि यह सैंट्रो और सेलेरिओ से काफी कम भी है। टियागो सीएनजी को आप 80 kmph से 100 kmph के बीच आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।