Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA CNG Cars: लॉन्च होने के कुछ हफ्तों में बिकीं टाटा मोटर्स की 3,000 से अधिक सीएनजी गाड़ियां

    Tata CNG Car दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने 20 जनवरी 2022 को भारतीय बाजार में अपनी सीएनजी रेंज टाटा टियागो और टाटा टिगोर को 609900 रुपये शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। सीएनजी कार सेगमेंट में टाटा मारुति और हुंडई जैसी कारों से मुकाबला कर रही है।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    लॉन्च होने कुछ हफ्तों में बिकीं टाटा मोटर्स की 3,000 सीएनजी गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते लोगों का ध्यान सीएनजी की ओर जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण टाटा मोटर्स की न्यू लॉन्चिंग कारें टाटा टियागो सीएनजी और टाटा टिगोर सीएनजी कारें है। इन दोनो कारों को जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों ने लॉन्च के कुछ ही हफ्तों के अंदर इन दोनों गाड़ियों की 3,000 से अधिक गाड़ियों को खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के साथ, टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर वाहनों में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट की पेशकश करने वाला तीसरा मास-मार्केट कार निर्माता बन गया, अन्य मारुति सुजुकी और हुंडई हैं।

    दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने 20 जनवरी 2022 को भारतीय बाजार में अपनी सीएनजी रेंज टाटा टियागो और टाटा टिगोर को 6,09,900 रुपये शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है ये कारें एडवांस iCNG टेक्नालॉजी से लैस है। सीएनजी कार सेगमेंट में टाटा मारुति और हुंडई जैसी कारों से मुकाबला कर रही है।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो, टाटा मोटर्स ने Tiago और Tigor दोनों रेंज में टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम को भी अपडेट किया है। Tiago XZ+ में डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम के साथ एक नया मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन मिलता है। बाकी रेंज को पहले की तरह ब्लैक एंड ग्रे इंटीरियर थीम दिया गया है। फीचर्स के मामले में 2022 Tigor में अब XZ+ ट्रिम पर रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हेडलैंप मिलते हैं। Tigor XZ+ में अन्य आंतरिक परिवर्तनों में नया सीट फैब्रिक और एक डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम शामिल है।

    इंजन

    इंजन की बात करें तो, टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी का इंजन 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं। पेट्रोल वाला इंजन 86hp की पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं आज लॉन्च हुए CNG वेरिएंट के इंजन की बात करें तो, इसके इंजन 73hp की पॉवर और 95Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका मतलब है कि टियागो और टिगोर के संबंधित पेट्रोल और सीएनजी संस्करणों के बीच 13hp पॉवर और 18Nm की पीक टॉर्क का अंतर है।