Move to Jagran APP

Tata Tiago और Tigor में मिलेगी दमदार माइलेज, दोनों गाड़ियों को मिला BS6 Phase 2 अपडेट

भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अब वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी दो दमदार गाड़ियों को BS6 Phase 2 के साथ अपडेट कर दिया है। जिसके कारण इन कारों को माइलेज काफी दमदार मिलती है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediFri, 24 Mar 2023 10:00 AM (IST)
Tata Tiago और Tigor में मिलेगी दमदार माइलेज, दोनों गाड़ियों को मिला BS6 Phase 2 अपडेट
Tata Tiago और Tigor को मिलेगी दमदार माइलेज

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Tata Motors ने पिछले महीने अपने पावरट्रेन के लिए नए BS6 चरण 2 अपडेट के साथ अपने लाइनअप को ताजा किया था। लेकिन, अब कंपनी इसके ईंधन -दक्षता के आंकड़े सामने लेकर आई हैं। आपको बता दें, कि टाटा टियागो और टिगोर, दोनों मॉडलों को बीएस6 चरण 2 अपग्रेड के बाद अच्छी माइलेज  मिलती है। 

BS6 Phase 2

इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनी अपने प्रवेश स्तर के मॉडल से शुरू करते हुए, टियागो में एआरएआई-प्रमाणित ईंधन दक्षता 19.01 किमी/लीटर हुआ करती थी। लेकिन अब नया आंकड़ा बीएस6 वेरिएंट के तुलना में 20.01kmpl, 1 kmpl से अधिक है। ये कॉम्पैक्ट-सेडान, टिगोर, अब एआरएआई द्वारा दावा की गई 19.60 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता का दावा करती है। इससे पहले टिगोर के बीएस 6 इंजन को 19 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता देने के लिए प्रमाणित किया गया था।

इंजन

इंजनों की बेहतर ईंधन दक्षती के साथ, टाटा ने अपनी पूरी यूनिट पर वारंटी भी बढ़ा दी है। एंट्री - लेवल जोड़ी, टियागो और टिगोर के लिए , दोनों वाहनों पर अब तीन साल या 1,00,000 किमी की मानक वारंटी मिलती है।

फीचर्स

टाटा टिगोर ईवी में फीचर्स के तौर पर आपको ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही टियागो इलेक्ट्रिक में कंपनी की ओर से रीजेनरेटिव तकनीक भी दी गई है जिससे कार की रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, फॉलो-मी होम लाइट्स, पंचर रिपेयर किट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , लैदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tigor

भारतीय बाजार में टाटा ने हाल के दिनों में ही टिगोर ईवी की कीमत में बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें, ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी कीमत में 10 से 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। टिगोर भारतीय बाजार में पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है।