Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nexon और Punch के दम पर TATA ने मारी बाजी, दिसंबर 2022 में खूब बिकीं ये गाड़ियां

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 02:15 PM (IST)

    Tata Motors ने घोषणा की है कि उसने दिसंबर 2022 के महीने में भारत में कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 13.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री दिसंबर 2021 में 35299 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 40043 इकाई रही।

    Hero Image
    TATA Nexon, Punch ने निभाई दिसंबर सेल्अस में अहम भूमिका

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा की गाड़ियों की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका कारण टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच का सबसे अधिक डिमांड में होने का है। टाटा की कुल वाहन बिक्री में सबसे अधिक योगदान इन दो गाड़ियों का है। ये दोनों गाड़ियां टाटा मोटर्स के लिए चेंज मेकर्स साबित हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors ने घोषणा की है कि उसने दिसंबर 2022 के महीने में भारत में कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 13.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री दिसंबर 2021 में 35,299 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 40,043 इकाई रही, जो 13.9 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि निर्यात सहित इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने दिसंबर 2021 में 2,355 इकाइयों की तुलना में 64.2 प्रतिशत बढ़कर 3,868 इकाई रही।

    TATA Nexon

    टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में टाटा नेक्सन का नाम टॉप पर आता है। टाटा नेक्सन कार के इंजन पर नजर डालें तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प देखने को मिलता है। इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर देता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 108bhp की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

    Tata Punch

    पंच ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित कंपनी का दूसरा मॉडल है। इसमें 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85bhp की पॉवर और 3,300rpm पर 113Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिश्न के लिए इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी यूनिट से जोड़ा गया है। साथ ही इसके एएमटी वेरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड मिलता है।

    यह भी पढ़ें

    विदेशी जमीन पर खूब दौडेंगी Maruti की गाड़ियां, 2022 में सरहद पार बेची गईं 2,63,068 यूनिट्स कारें

    Car Price Hike 2023: Maruti Suzuki इस महीने से बढ़ाएगी अपने सभी गाड़ियों के दाम