Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगी Tata Safari पेट्रोल मॉडल? जानें क्या है इसको लेकर कंपनी का प्लान

    TATA SAFARI FACELIFT को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। टाटा सफारी फेसलिफ्ट को 4 ट्रिम स्तरों में पेश किया जाएगा स्मार्ट प्योर एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट शामिल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस गाड़ी में कुल आपको 7 रंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें कॉस्मिक गोल्ड गैलेक्टिक सैफायर लूनर स्लेट ओबेरॉन ब्लैक स्टेलर फ्रॉस्ट स्टारडस्ट ऐश और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं। अब पेट्रोल मॉडल की बारी है।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Nov 2023 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    Tata Safari Petrol To Launch In 2024 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने इस साल के ऑटो एक्सपो के दौरान अपने दो बिल्कुल नए टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (टीजीडीआई) इंजनों की एक झलक पेश की, जिसमें 1.2 लीटर और 1.5 लीटर वेरिएंट शामिल हैं। ऑटोमेकर ने यह भी पुष्टि की कि 1.2L पेट्रोल इंजन 2024 में आगामी कर्व कूप एसयूवी में अपनी शुरुआत करेगा, जबकि 1.5L मोटर सिएरा, सफारी और हैरियर एसयूवी को पावर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब होगी लॉन्च?

    दोनों इंजन कड़े बीएस6 2.0 उत्सर्जन मानकों को फॉलो करते हैं और 20 प्रतिशत पेट्रोल-इथेनॉल (ई20) ईंधन मिश्रण पर आसानी से चलने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। बहुप्रतीक्षित टाटा सफारी पेट्रोल और हैरियर पेट्रोल वेरिएंट के अगले साल सड़कों पर आने की उम्मीद है।

    हाल ही में लॉन्च हुई थी TATA SAFARI FACELIFT

    TATA SAFARI FACELIFT को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। टाटा सफारी फेसलिफ्ट को 4 ट्रिम स्तरों में पेश किया जाएगा, स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट शामिल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस गाड़ी में कुल आपको 7 रंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टेलर फ्रॉस्ट, स्टारडस्ट ऐश और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं।

    TATA SAFARI FACELIFT इंजन

    2023 टाटा सफारी केवल एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन है, जो 170PS और 350Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। अनुमान लगाया गया था कि इसे नए 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।