Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch vs Maruti Ignis: डिजाइन, इंजन और कीमत के मामले में किसका पलड़ा भारी? खरीदने से पहले जान लीजिए

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 08:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में आने वाली नवीनतम बॉडी स्टाइल माइक्रो एसयूवी है। इस सेगमेंट में दो सबसे मजबूत प्लेयर Punch और Ignis हैं। Tata Punch को केवल 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। Maruti Ignis को 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। ये पावरट्रेन 86 बीएचपी और 115 एनएम उत्पन्न करता है। वहीं Maruti Ignis को 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।

    Hero Image
    आइए, जान लेते हैं कि Tata Punch और Maruti Ignis में कौन खास है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी 2024 में बेची गई टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 मॉडलों के साथ Maruti Suzuki ने इंडियन कार मार्केट में अपनी बादशाहत कायम रखी है। बिक्री के आंकड़ो को देखकर कहा जा सकता है कि देश में लगातार SUVs का क्रेज बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में आने वाली नवीनतम बॉडी स्टाइल माइक्रो एसयूवी है। इस सेगमेंट में दो सबसे मजबूत प्लेयर Tata Punch और Maruti Suzuki Ignis हैं। आइए, इन दोनों किफायती SUVs के बारे में जान लेते हैं।

    डिजाइन

    लुक हमेशा सब्जेक्टिव पार्ट होता है, लेकिन अधिकांश लोग इस बात से सहमत होंगे कि Tata Punch थोड़ी सी बल्की नजर आती है। ये HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे टाटा ने ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। पंच मजबूत दिखता है, इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Auto Market खस्ताहाल! साल 2023 के बिक्री आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान, कारोबार भी समेट रही कंपनियां

    वहीं,Maruti Ignis टॉल-बॉय डिजाइन के साथ एक अच्छी दिखने वाली कार है। मजबूत दिखने के लिए, इग्निस स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और किनारों पर प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ आती है।

    इंजन

    Tata Punch को केवल 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।ये पावरट्रेन 86 बीएचपी और 115 एनएम उत्पन्न करता है। गियरबॉक्स विकल्प के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, पंच को सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाता है, जिसमें पावर और टॉर्क आउटपुट घटकर 73 बीएचपी और 103 एनएम हो जाता है।

    Maruti Ignis को 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो अधिकतम 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है।

    कीमत

    टाटा पंच की कीमत 6 लाख से 10.10 लाख रुपये के बीच है, जबकि मारुति सुजुकी इग्निस की कीमत 5.84 रुपये लाख से 8.16 लाख रुपये के बीच है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti की इस Family Car की हो रही दनादन सेल, केवल इतने दिनों में बिक गईं 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां