Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch Camo Edition का टीजर हुआ जारी, जानें इसकी लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स तक के डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 10:56 AM (IST)

    Tata Punch Camo Edition का टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें पंच की तरह ही पावरट्रेन दिया जा सकता है और यह टॉप मॉडल के रूप में आएगा। फिलहाल इसके टीजर में नया लोगो देखने को मिलता है जिसमें कैमो को नाम शामिल किया गया है।

    Hero Image
    New Tata Punch Camo Edition Teaser Out, See details

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। Tata Punch Camo Edition: माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा की सबसे पसंदीदा कार पंच के एक नए मॉडल को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में पंच एसयूवी के एक नए एडिशन कार का टीजर जारी किया है, जिसे कैमो (Camo) नाम दिया जा सकता है। यह एडिशन एक टॉप स्पेक वेरिएंट के रूप में आएगा जिसे 22 सितंबर को लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा Camo Edition का लुक?

    टाटा कैमो के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसके टीजर में फ्रंट फेंडर पर 'कैमो' बैज को देखा जा सकता है। इसी से अनुमान है कि अपकमिंग मॉडल का नाम कैमो हो सकता है। डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच कैमो एडिशन एक नए 'कैमो ग्रीन' एक्सटीरियर शेड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसके रूफ पर ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट को भी जोड़ा गया है। इस एसयूवी में स्पोर्ट ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स भी हैं।

    Camo Edition का केबिन

    अपकमिंग कैमो मॉडल के केबिन में एक नए थीम को शामिल किया गया है। डैशबोर्ड को लेदरेट अपहोल्स्ट्री के अलावा, , सात-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, और माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है।

    Camo Edition का पावरट्रेन

    उम्मीद है कि कैमो एडिशन को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा जिसमें पांच स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट्स को शामिल किया जा सकता है। वहीं, अगर मौजूदा पंच में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    फिलहाल टाटा पंच रेंज की कीमत 5.93 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और नए एडिशन के लिए इंतजर करना होगा।

    ये भी पढ़ें-

    इस दिवाली घर लाएं 20 लाख रुपये की रेंज वाली ये धांसू कारें, कुछ दिनों में होंगी लॉन्च

    2023 Tata Altroz की टेस्टिंग हुई शुरू, पहली झलक में जानें क्या कुछ आया नजर

    comedy show banner
    comedy show banner