Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon Max VS MG ZS : जानें इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में कौन दमदार? बचेगा पैसा!

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 05:47 AM (IST)

    टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन मैक्स को लॉन्च कर दिया है जहां इसका करीबी मुकाबला एमजी की इलेक्ट्रिक कार MG ZS से है। हालांकि दोनों के कंपैरिजन में एमजी ही बेहतर आएगी क्योंकि दोनों के कीमतों में कई लाखों का गैप है।

    Hero Image
    टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार और एमजी जेडएस के बीच अंतर समझें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने 11 मई को अपनी टाटा नेक्सन मैक्स को लॉन्ग रेंज के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। जहां ये गाड़ी पहले से ही लॉन्च MG ZS इलेक्ट्रिक कार के ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित कर सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए दोनों गाड़ियों के बीच कंपैरिजन लेकर आए हैं, जहां आपको इन दोनों के बीच की कीमत, रेंज और फीचर्स की तुलना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon EV Max Features

    Tata Nexon EV Max में नई Zconnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है, जिसमें 48 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं। इसके अलावा, एसयूवी एक ऑटो / मैनुअल डीटीसी चेक, स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, मासिक वाहन रिपोर्ट, चार्जिंग सीमा और बहुत कुछ से लैस है। टॉप-स्पेक XZ+ LUX वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं।

    MG ZS EV Features

    MG ZS EV की बात करें तो इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, एक 360-डिग्री कैमरा और बहुत दिया गया है।

    Tata Nexon EV Max VS MG ZS EV Battery And Range

    टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के बैटरी पैक की बात करें तो, इसमें 40.5 kWh की बैटरी है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और वो 143 PS की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करती है। वहीं MG ZS EV की बात करें तो, इसमें एक बड़े IP69 50.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 174 PS की पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा नेक्सॉन ईवी 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है, जबकि एमजी जेडएस ईवी 461 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है।

    Tata Nexon EV Max VS MG ZS EV Price

    Tata Nexon EV Max की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि MG ZS EV की शुरुआती कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसका मतलब है दोनों के बीच 4.26 लाख रुपये का अंतर है, जो टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स को एक किफायती विकल्प बनाता है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव की कीमत 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।