Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट, जानें किस वेरिएंट पर मिल रही कितनी छूट

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 05:00 PM (IST)

    Tata Nexon Discount Up To Rs 1 Lakh टाटा मोटर्स ने SUV नेक्सान के 7वें एनिवर्सरी पर इसकी सभी वेरएंट पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। टाटा नेक्सन के कई वेरएंट पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ पर 40 हजार तो कुछ पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि वेरिएंट के मुुताबिक डिस्काउंट ऑफर।

    Hero Image
    टाटा नेक्सन सेलिब्रेशन ऑफर में 1 लाख रुपये तक की छूट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV नेक्सान पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार पर ऑफर 15 से 30 जून तक रहने वाला है। बता दें कि यह कार लॉन्च होने के बाद से ही काफी ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। इस कार के सेल्स का आंकड़ा 7 लाख यूनिट के पार पहुंच चुका है। आइये जानते हैं कि यह कार किन-किन फीचर्स के साथ आती है और इसके किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा नेक्सन के फीचर्स

    कंपनी ने नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120 PS और 170 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 115 PS और 260 Nm टॉर्क जनरेट होता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। पेट्रोल इंजन भी 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें- Ola S1 X में आए नए फीचर्स, स्कूटर चलते समय खुद होगी रिचार्ज

    टाटा नेक्सन का इंटीरियर

    नेक्सन के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन को नए तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें टचस्क्रीन सेट-अप, टू-स्पोक स्टीयरिंग और कर्व कॉन्सेप्ट इंटीरियर दिया गया है। डैशबोर्ड पर कम बटन दिए गए हैं। इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

    किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट

    टाटा कंपनी ने नेक्सन की 7 एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए निकाला है। कंपनी इसके लगभग सभी वेरिएंट पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। नेक्सन के स्मार्ट पेट्रोल पर 16,000 रुपए और स्मार्ट + 20,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही इसके प्योर पेट्रोल और डीजल पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। नेक्सन के स्मार्ट + S पेट्रोल और प्योर S पेट्रोल पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 60 हजार रुपये का डिस्काउंट क्रिएटिव पेट्रोल/डीजल, फेयरलैस पेट्रोल/डीजल, फेयरलैस S पेट्रोल/डीजल, फेयरलैस + पेट्रोल/डीजल और फेयरलैस + S पेट्रोल/डीजल पर मिल रहा है। इनसे अलावा क्रिएटिव + पेट्रोल/डीजल पर 80,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट क्रिएटिव + S पेट्रोल/डीजल पर मिल रहै है, जो 1 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Citroen Basalt SUV का शुरू हुआ प्रोडक्शन, लॉन्च होते ही बढ़ेगी इन गाड़ियों की टेंशन