लद्दाख में दिखी TATA Nexon Facelift Car, जानें पहले से कितना बदली ये पॉपुलर कार
2023 Tata Nexon Facelift नेक्सॉन ईवी के इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे क्योंकि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी एक नए डिजाइन वाले सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के साथ आएगी। अपडेटेड टू-टोन डैशबोर्ड चिकने एचवीएसी वेंट को सक्षम करेगा जबकि रोटरी ड्राइव सेलेक्टर को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें नए स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिल सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata जल्द ही Tata Nexon फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स अपनी नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी एसयूवी को 14 सितंबर, 2023 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। हाल ही में टाटा नेक्सॉन को लॉन्च से पहले सड़क पर चलते हुए स्पॉट किया गया है। हालिया दिखी फेसलिफ्ट में कई ऐसी बातें नोटिस की गई जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
डिजाइन में देखे ये बड़े बदलाव
ऑफिशियल लॉन्च से पहले टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट लद्दाख में दिखी। आगामी नेक्सॉन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में खास बदलाव देखने को मिले हैं। इसकी फ्यूचरस्टिक डिजाइन अपेडेड मॉडल को और भी खास बना रहे हैं, जो टाटा कर्व और हैरियर ईवी जैसी टाटा की फ्यूचरस्टिक कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेती है। सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाला बदलाव स्प्लिट-हेडलैंप डिजाइन की शुरूआत है, जो सामने के हिस्से को एक विशिष्ट और प्रभावशाली उपस्थिति देता है। पीछे की तरफ, एक पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी टेल लाइट दी गई है, जो इसे और भी अक्रामक बनाती है।
इंटीरियर में होंगे ये बदलाव?
नेक्सॉन ईवी के इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे, क्योंकि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी एक नए डिजाइन वाले सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के साथ आएगी। अपडेटेड टू-टोन डैशबोर्ड चिकने एचवीएसी वेंट को सक्षम करेगा जबकि रोटरी ड्राइव सेलेक्टर को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें नए स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिल सकते हैं।
कैसा होगा इसका इंजन?
इंजन की बात करें तो, मौजूदा 1.2L तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो चार-सिलेंडर डीजल इंजन को आगे बढ़ाया जाएगा और उनकी प्रदर्शन संख्या भी समान हो सकती है। लेकिन, गैसोलीन मिल लो-एंड ट्रिम्स में पांच-स्पीड एमटी, छह-स्पीड एमटी, छह-स्पीड एमटी और अल्ट्रोज से उधार ली गई नई सात-स्पीड डीसीए के साथ उपलब्ध होने की अधिक संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।