Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon facelift इन वेरिएंट्स के साथ 14 सितंबर को हो रही है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और अन्य डिटेल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    Tata Nexon facelift को स्मार्ट स्मार्ट+ स्मार्ट+ (एस) प्योर+ प्योर+ (एस) क्रिएटिव क्रिएटिव+ क्रिएटिव+ (एस) ) फियरलेस फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) ट्रिम्स के साथ पेश किया जाएगा। नेक्सॉन फेसलिफ्ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी। इसके पेट्रोल इंजन को चार गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। टाटा 14 सितंबर को ईवी के साथ नेक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी।

    Hero Image
    टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट 14 सितंबर को लॉन्च होने वाली है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Nexon facelift लॉन्च से बस कुछ ही हफ्ते दूर है। लॉन्च से पहले इसकी कई जानकारियां सामने आई हैं। हमने अपने पुराने आर्टिकल में इसको लेकर कई अपडेट आपसे साझा किए हैं। अपने इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि इसे कितने वेरिएंट में पेश किया जाएगा। साथ ही इसके पॉवरट्रेन विकल्प और संभावित कीमतों के बारे में भी जानेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon facelift के संभावित वेरिएंट

    आपको बता दें कि Tata Nexon facelift को स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस) ), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) ट्रिम्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके प्लस(+) वेरिएंट संभवतः कई सुविधाओं के साथ आएंगे, जबकि (एस) उन ट्रिम्स को संदर्भित करता है जो सिंगल-पेन सनरूफ से लैस होंगे। आइए वेरिएंट के हिसाब से इनके संभावित फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

    Tata Nexon facelift के मिलने वाले नए फीचर्स

    • रिफ्लेक्टर के साथ एलईडी हेडलैम्प
    • एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप
    • एलईडी टेल लैंप
    • 16 इंच के स्टील के पहिये
    • टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
    • सामने की पावर विंडो
    • मैनुअल एचवीएसी कंट्रोल
    • 4-इंच एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    • मल्टिपल ड्राइव मोड
    • सेंट्रल लॉक सिस्टम 
    • छह एयरबैग, ईएसपी
    • सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
    • इलेक्ट्रिक सनरूफ 
    • एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले
    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल 

    Tata Nexon facelift का इंजन और गियरबॉक्स

    नेक्सॉन फेसलिफ्ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी। इसके पेट्रोल इंजन को चार गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। इसमें एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक, एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, एक 6-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी शामिल है। इसके डीजल इंजन में केवल 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

    लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत

    टाटा 14 सितंबर को ईवी के साथ नेक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा। नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख से लेकर 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।