Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon EV जल्द होगी लेवल 2 ADAS से लैस, जानें क्या होंगे नए फीचर्स और कीमत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV को लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है। नए वेरिएंट में JBL साउंड सिस्टम 360-डिग्री कैमरा वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 45 kWh की बैटरी सिंगल चार्ज में 350-375 किमी की रेंज देगी। यह अपडेट नेक्सन ईवी को और भी फीचर-रिच बनाएगा जो सुरक्षा और तकनीक के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।

    Hero Image
    Tata Nexon EV को लेवल 2 ADAS के फीचर्स मिलेंगे।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV को बड़ा अपडेट देने वाली है। कंपनी इसके चुनिंदा टॉप-एंड वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS के फीचर्स को शामिल करने वाली है। यह अपग्रेड नेक्सन ईवी को अपने सेगमेंट में और भी ज्यादा फीचर-रिच और एडवांस्ड इलेक्ट्रिक वाहन बना देगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि नेक्सन ईवी और किन बेहतरीन फीचर्स के साथ अपडेट किया जा सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप वेरिएंट होंगे अपडेट

    Tata Nexon EV के टॉप वेरिएंट को अपडेट किया जा सकता है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये है। लेवल 2 ADAS के जुड़ने से इन मॉडलों की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन टाटा मोटर्स इन्हें प्रतिस्पर्धी बनाए रखने की कोशिश करेगी।

    इनमें मिल सकते हैं ये फीचर्स

    Tata Nexon EV के टॉप वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं। इन फीचर्स में जेबीएल (JBL) साउंड सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड लेदरेट सीटें, वी2वी (V2V) और वी2एल (V2L) चार्जिंग, आर्केड.ईवी (Arcade.ev) ऐप सूट, 31.24 सेमी का बड़ा टचस्क्रीन शामिल हो सकता है।

    लेवल 2 ADAS के फीचर्स

    लेवल 2 ADAS के ये फीचर्स नेक्सन ईवी को हाईवे पर और भी सुरक्षित बनाएंगे और ड्राइवर की थकान को कम करेंगे। इससे यह टेक्नोलॉजी के मामले में महंगी SUV के करीब आ जाएगी। इसमें ये सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स शामिल होंगे, जो एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और हाई बीम असिस्ट हो सकती है।

    बैटरी पैक और रेंज

    • Tata Nexon EV के इन वेरिएंट में वही 45 kWh की बैटरी देखने के लिए मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 350-375 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज देगी। इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता 20 मिनट में 20-80% तक चार्ज करने की है। इसमें लगा हुआ मोटर पहले की तरह ही 143 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
    • टाटा मोटर्स अपनी हाई-वोल्टेज बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी भी देना जारी रखेगी, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा फायदा है। टाटा मोटर्स का यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों में सुरक्षा और टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग को दर्शाता है। लेवल 2 ADAS के साथ, नेक्सन ईवी एम्पावर्ड+ वेरिएंट ₹20 लाख से कम की ईवी SUV कैटेगरी में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Tata Nexon EV के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर