Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने इस समय लॉन्च हो सकती है Tata Nexon Facelift, होंगे ये खास बदलाव

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 04:21 PM (IST)

    2023 Tata Nexon Facelift में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हम 10-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया डैशबोर्ड लेआउट देखने जा रहे हैं। साथ ही अब यह कार को प्रीमियम लुक देने वाले टच-सेंसिटिव एचवीएसी कंट्रोल के साथ आता है। अन्य मुख्य विशेषताओं में नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    अपडेटेड अवतार में लॉन्च होने वाली है टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगले महीने टाटा अपने नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की पूरी तैयारियों में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों गाड़ियों को 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर के बीच किसी भी दिन लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसी होगी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट कार?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट इंजन

    टाटा नेक्सॉन पुराने मॉडल की तरह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित रहेगी। टाटा ने स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे अपरिवर्तित रहेंगे। ट्रांसमिशन के लिहाज से हमारे पास पेट्रोल इंजन के लिए कई नए विकल्प हैं। इसके निचले वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल मिलने की उम्मीद है। जबकि मिड और हायर वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल आएंगे। नया 7-स्पीड डीसीए गियरबॉक्स केवल उच्च वेरिएंट पर उपलब्ध होगा। डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी विकल्प के साथ जारी रहेगा।

    टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट इंटीरियर

    Tata Nexon Facelift के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हम 10-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया डैशबोर्ड लेआउट देखने जा रहे हैं। साथ ही, अब यह कार को प्रीमियम लुक देने वाले टच-सेंसिटिव एचवीएसी कंट्रोल के साथ आता है। अन्य मुख्य विशेषताओं में नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

    लुक और डिजाइन

    अपडेटेड टाटा नेक्सन का डिजाइन कर्व कॉन्सेप्ट से काफी प्रेरित है और इसका प्रभाव फ्रंट फेसिया पर स्पष्ट रुप से देखने को मिलेगा। स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, स्लीक एलईडी डीआरएल, नई ग्रिल और बम्पर सेक्शन इसे फ्रेस और अधिक आधुनिक बनाते हैं। नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील के साथ साइड प्रोफाइल में हल्के बदलावों के अलावा, 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप दिए जाएंगे।