Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors ने अपनी इन दो इलेक्ट्रिक कारों पर दे रही लाइफटाइम बैटरी वारंटी, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने Nexon EV और Curvv EV के लिए लाइफटाइम हाई-वोल्टेज बैटरी वारंटी की घोषणा की है जिससे ग्राहकों को बैटरी की चिंता से मुक्ति मिलेगी। यह सुविधा नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा ग्राहकों को 50000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

    Hero Image
    Nexon EV और Curvv EV पर लाइफटाइम बैटरी वारंटी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी में से एक टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आई है। कंपनी अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV और Curvv EV के लिए लाइफलाइट हाई-वोल्टेज बैटरी वारंटी की घोषणा की है। यह सुविधा न केवल नए खरीदारों के लिए लेकर आया गया है बल्कि मौजूदा मालिकों को भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है इस घोषणा में खास?

    • टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर ईवी के साथ लाइफटाइम बैटरी वारंटी की शुरुआत की है। अब कंपनी ने इस सुविधा को छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी, कर्व ईवी और नेक्सन ईवी के 45 kWh बैटरी वेरिएंट्स तक के लिए बढ़ा दिया है। टाटा मोटर्स के इस घोषणा के बाद लोगों के अंदर से बैटरी खराब होने पर उसे बदलवाने के लिए लगने वाले खर्चे की चिंता खत्म हो जाएगी। इस लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ, टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बैटरी स्वास्थ्य और संभावित महंगे रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ी राहत दी है।
    • कंपनी का यह कदम मौजूदा ग्राहकों को भी लाभ देगा। लाइफटाइम बैटरी वारंटी मिलने से टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी की रिसेल वैल्यू बेहतर होगी। अगर कोई ग्राहक भविष्य में अपनी EV बेचना चाहता है, तो उसे इसकी अच्छी कीमत मिल पाएगी।
    • इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री को और बढ़ावा देने के लिए, टाटा मोटर्स अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को कर्व ईवी और नेक्सन ईवी (45 kWh वेरिएंट) की खरीद पर 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

    टाटा मोटर्स का विजन

    टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रीमियम ईवी तकनीक को सुलभ बनाकर, हमने भारत के ईवी सेगमेंट के जबरदस्त विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस विकास के पीछे एक प्रमुख कारक ग्राहकों में चिंता मुक्त स्वामित्व अनुभव के लिए विश्वास जगाना है। आज, हमें कर्व.ईवी और नेक्सन.ईवी 45 kWh के सभी ग्राहकों के लिए लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी समाधान पेश करके इस भावना को और आगे बढ़ाने पर गर्व है।

    Tata Nexon EV और Curvv EV की कीमत

    Nexon EV के 45 kWh वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जबकि Curvv EV 45 kWh वेरिएंट की शुरुआती एक्स कीमत 17.49 लाख रुपये और 55 kWh वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.25 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Scarlet मचाएगी तहलका, कैसा होगा डिजाइन और कितनी होगी कीमत, पढ़ें खबर