Tata Nexon डीजल जल्द DCT ऑटोमैटिक में होगी लॉन्च, मिलेगा 1.5-लीटर वाला क्रायोजेट इंजन
टाटा मोटर्स नेक्सन का डीजल डीसीए वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे तेज गति से शिफ्ट होने वाले गियरबॉक्स ऑप्शन के रूप में मिल सकता है। नेक्सन डीजल डीसीए वेरिएंट में 1.5-लीटर वाला क्रायोजेट डीज़ल इंजन देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही यह डुअल क्लच गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या बदलाव हो सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी पॉपलुर गाड़ी नेक्सन के ICE वर्जन के अपडेट पर काम कर रही है। कंपनी इसका नया वेरिएंट डीसीए गियरबॉक्स के साथ लाने की तैयारी कर रही है। जिसपर कंपनी की तरफ से काफी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके बारे में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हाल ही में पता चला है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या नए फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
टाटा ने नेक्सन को डीजल डीसीए पावरट्रेन में शामिल किया
BS6 के मानदंडों के बावजूद भारत में डीजल फ्यूल की गाड़ियां अभी भी जमकर बिक रही है, जिसमें OEM को हेल्दी फ्यूल पर स्विच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भारत में पेट्रोल फ्यूल की गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ भी रूख कर रहे है। वहीं, एसयूवी पसंद करने वाले अभी डीजल वागी गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं। जिसे देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर गाड़ी नेक्सन को डीजल डीसीए पावरट्रेन को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें- अगस्त में लॉन्च होगी Audi Q8 Facelift, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर
कैसा होगा टाटा नेक्सन डीजल डीसीए वेरिएंट?
टाटा नेक्सन डीजल डीसीए वर्जन फ़ीयरलेस+S वेरीएंट होगा, जो कि नेक्सन का टॉप-स्पेक वर्जन है। इसमें नया 1.5-लीटर वाला क्रायोजेट डीज़ल इंजन दिया गया है, जिसे 7-स्पीड डीसीए पावरट्रेन के साथ जोड़ा गया है। इसमें डीजल इंजन के साथ डुअल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।
कितनी होगी कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो हाल में आने वाली नेक्सन के टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक डीजल की एक्स-शोरूम कीमत 15.6 लाख रुपए है, जबकि पेट्रोल डीसीटी वेरीएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.8 लाख रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्सन डीजल डीसीए की कीमत एटी वर्जन से लगभग 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। टाटा कर्व के बाद नेक्सन पहली ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें यह कॉन्फिगरेशन दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।