Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Mobility Global Expo 2024: Tata Motors शोकेस करेगी Nexon iCNG सहित 2 नई कॉन्सेप्ट कार, जानें डिटेल्स

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 06:00 PM (IST)

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली दो कॉन्सेप्ट कारें Tata Nexon iCNG Concept और हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी के फेसलिफ्ट संस्करण पर Tata Safari Dark Concept हैं। यह पहली बार है कि टाटा नेक्सॉन एसयूवी को सीएनजी किट के साथ प्रदर्शित करेगी। ये एसयूवी पहले से ही आईसीई और इलेक्ट्रिक अवतार में बेची गई है।

    Hero Image
    Bharat Mobility Global Expo 2024 के लिए Tata Motors ने प्लान तैयार कर लिया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors की ओर से 1 फरवरी से दिल्ली में होने वाले Bharat Mobility Global Expo 2024 में दो नई कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन करेगी। कार निर्माता ने घोषणा की है कि वह सात कारों को प्रदर्शित करेगी, जिनमें से दो कॉन्सेप्ट फॉर्म में हैं और उनमें से दो की इस साल के अंत तक बिक्री की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शित किए जाने वाले सात मॉडलों में से सबसे प्रतीक्षित मॉडल नेक्सॉन एसयूवी का सीएनजी संस्करण है, जो भारत में टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

    यह भी पढ़ें- Bharat Mobility Global Expo 2024 कल होगा शुरू, Maruti से लेकर Hero तक कुल 28 बड़े ऑटोमेकर ले रहे हिस्सा

    Tata Nexon iCNG Concept 

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली दो कॉन्सेप्ट कारें Tata Nexon iCNG Concept और हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी के फेसलिफ्ट संस्करण पर Tata Safari Dark Concept हैं।

    यह पहली बार है कि टाटा नेक्सॉन एसयूवी को सीएनजी किट के साथ प्रदर्शित करेगी। ये एसयूवी पहले से ही आईसीई और इलेक्ट्रिक अवतार में बेची गई है और अभी तक इसका सीएनजी संस्करण सामने नहीं आया है। टाटा नेक्सॉन को अपनी iCNG डुअल-सिलेंडर तकनीक से लैस करेगी, जिसने हाल ही में अल्ट्रोज और पंच में अपनी शुरुआत की है। टाटा ने यह भी कहा कि सफारी डार्क एडिशन कॉन्सेप्ट नए डिजाइन एलीमेंट और फीचर्स के साथ आएगा।

    Altroz Racer 

    टाटा मोटर्स द्वारा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित की जाने वाली अन्य कॉन्सेप्ट कारों को इससे पहले पिछले साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इनमें से एक मॉडल में अल्ट्रोज रेसर कॉन्सेप्ट शामिल है। ये 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह 120 bhp और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये पावर आउटपुट Altroz iTurbo से ज्यादा है। इसके अलावा, गियरबॉक्स को भी अपग्रेड किया गया है और अल्ट्रोज रेसर में 5-स्पीड यूनिट के बजाय 6-स्पीड यूनिट मिलती है।

    इस साल के अंत में कार निर्माता की दो अन्य इलेक्ट्रिक कारों के साथ कर्व और हैरियर ईवी लॉन्च होने की उम्मीद है। अन्य कारों में टाटा हाल ही में लॉन्च हुई पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी का एक डार्क एडिशन भी शामिल करेगी।

    यह भी पढ़ें- 2024 Mercedes GLA Facelift भारतीय बाजार में लॉन्च, यहां जानिए कीमत और खासियत