Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors ने शुरू की डार्क एडिशन मॉडल्स की डिलीवरी, इंटीरियर में भी मिलेगी ब्लैक फिनिश

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 08:29 AM (IST)

    डार्क एडिशन मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। डार्क एडिशन का जबरदस्त क्रेज है और जिन ग्राहकों ने इन मॉडल्स को शुरुआत में ही बुक कर लिया था उन्हें डिलीवरी भी दी जाने लगी है।

    Hero Image
    Tata Motors ने शुरू की डार्क एडिशन मॉडल की डिलीवरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होमग्रोन ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने हाल ही में अपनी तीन कारों का 'Dark Edition' मॉडल लॉन्च किया है। इन कारों में Altroz, Nexon और Harrier शामिल हैं। इन मॉडल्स में ऑल्ट्रोज की कीमत 8.71 लाख रुपये, नेक्सन की कीमत 10.40 लाख रुपये और हैरियर की कीमत 18.04 लाख रुपये और नेक्सन ईवी के Dark Edition की कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है। जानकारी के अनुसार इन मॉडल्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि डार्क एडिशन मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। डार्क एडिशन का जबरदस्त क्रेज है और जिन ग्राहकों ने इन मॉडल्स को शुरुआत में ही बुक कर लिया था उन्हें डिलीवरी भी दी जाने लगी है।

    Tata Altroz

    अल्ट्रोज़ सेफ्टी के मामले में एक अव्वल प्रीमियम हैचबैक है। इसके टॉप ऑफ द लाइन वैरिएंट को कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर दिया गया है। जिसमें R16 अलॉय व्हील्स पर डार्क टिंट फिनिश और पूरे हुड में प्रीमियम डार्क क्रोम है। Altroz ​​Dark पेट्रोल (NA और iTurbo) के टॉप वेरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 8.71 लाख रुपये तय की गई है।

    Tata Harrier

    टाटा हैरियर के 3 ट्रिम्स XT+, XZ+ और XZA+ को डार्क एडिशन में उपलब्ध कराया गया है जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं। जिसकी कीमत 18.04 लाख रुपये तय की गई है।

    Tata Nexon

    नेक्सन के डार्क एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन विकल्पों में XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, DARK थीम नेक्सॉन ईवी के XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट पर उपलब्ध होगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner