Auto Expo 2025 में Tata शोकेस की Harrier EV, Safari और Avinya, यहां देखिए पूरी डिटेल
टाटा सफारी और टाटा हैरियर ईवी को नया स्टील्थ एडिशन मिला है जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया। टाटा एसयूवी के इस नए एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश के साथ-साथ स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। इस नए एडिशन में क्या-क्या दिया गया है इस पर एक नज़र डालते हैं। टाटा सिएरा ICE को Auto Expo 2025 में पेश किया।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया। इनके इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई नए वाहन, अन्य ग्रीन फ्यूल तकनीक और अपने ICE SUV के कुछ लिमिटेड वेरिएंट को पेश किया गया। टाटा ने ऑटो एक्सपो में Harrier EV, Safari के स्टील्थ एडिशन के साथ Avinya को पेश किया। आइए जानते हैं कि Tata Motors Auto Expo 2025 में कौन-सी इलेक्ट्रिक कारें दिखाई।
Tata Harrier EV और Safari
- टाटा मोटर्स की Tata Harrier EV और Safari को ऑटो एक्सपो 2025 में स्टील्थ एडिशन पेश किय गया। इन दोनों को ही मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड में लाया गया है। सफारी में नए मैट एडिशन में फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और बंपर को ब्लैक आउट दिया गया है। वहीं, रियर ईवी में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। इन दोनों की डिजाइन ही कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और समग्र सिल्हूट एक समान ही है।
- टाटा मोटर्स ने इन एसयूवी का डैशबोर्ड का लेआउट इनकी मानक वेरिएंट के समान ही है। सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच की टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस फ़ोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर भी दिया गया है।
Tata Sierra ICE
- सिएरा ICE को बिल्कुल नए डिजाइन के साथ पेश किया गया, लेकिन इसके सिल्हूट को पुराने जैसा ही रखा गया है। इसमें बाहर की तरफ हाइलाइट्स में कनेक्टेड LED DRLs, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दिए गए हैं।
- इसके डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन के साथ हैरियर और सफारी की तुलना में ज्यादा बेहतरीन इंटीरियर भी दिया गया है। इसमें तीन 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दी गई है।
- Tata Sierra ICE में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (मानक के रूप में), एक 360-डिग्री कैमरा और ADAS फीचर्स को शामिल किया गया है।
- इसे 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन के रूप में पेश किया गया। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 10.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में शुरू किया जा सकता है।
Tata Avinya Concept
- ऊपर बताई गई Tata Sierra ICE, Tata Harrier EV और Safari की तरह ही टाटा मोटर्स ने Tata Avinya Concept को भी ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया।
- इसे 2022 में पेश किए गए मॉडल की तुलना में नया रूप दिया गया है। इसमें टी-आकार के एलईडी डीआरएल, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं। कैमरा-बेस्ड बाहरी रियरव्यू मिरर, टेल लाइट्स में भी एलईडी डीआरएल की तरह टी-आकार का डिजाइन दिया गया है।
- इसमें डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और मल्टी-ज़ोन ऑटो एसी जैसे फीचर्स देखने के लिए मिले। वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
- पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (मानक के रूप में), 360-डिग्री कैमरा और कुछ उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV हुई Auto Expo 2025 में लॉन्च, कीमत 17.99 लाख रुपये, सिंगल चार्ज में चलेगी 473 किलोमीटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।