Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors की सेल में हुआ 2 फीसदी का इजाफा, कंपनी ने मई 2024 में बेची 75 हजार से ज्यादा कार

    Tata Motors ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 75173 यूनिट रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 73448 यूनिट थी। निकट भविष्य में Tata Motors द्वारा कई नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जाएंगे। इन इलेक्ट्रिक वाहनों में इस साल के अंत में आने वाली Curvv EV शामिल है। बिक्री में Electric Cars ने अहम रोल प्ले है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 01 Jun 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Motors ने मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने शनिवार यानी 1 जून को बताया कि मई में कंपनी की कुल रिटेल सेल 2 फीसदी बढ़कर 76,766 यूनिटहो गई है। वहीं, पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा केवल 74,973 यूनिट था। आइए, पूरी रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors की सेल्स रिपोर्ट

    टाटा मोटर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 75173 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 73448 यूनिट थी। इस तरह से कंपनी की बिक्री में 2 फीसदी की वृद्धि हुई है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai ने मई 2024 में की जबरदस्त बिक्री, एक्सपोर्ट में भी आया भारी उछाल

    EVs का रहा अहम रोल

    घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित पैसेंजर वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी महीने 45,984 यूनिट की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 47,075 यूनिट हो गई है। इसके अलावा कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी मई 2023 में 28,989 यूनिट से 2 फीसदी बढ़कर 29,691 यूनिट हो गई है।

    कंपनी का फ्यूचर प्लान 

    निकट भविष्य में Tata Motors द्वारा कई नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जाएंगे। इन इलेक्ट्रिक वाहनों में इस साल के अंत में आने वाली Curvv EV शामिल है। इसके बाद Harrier EV और Safari EV आएगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कॉन्सेप्ट के आधार पर Sierra EV भी पेश की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Tata Motors साल 2025 के अंत तक पेश करेगी 10 नई Electric Cars, जानिए क्या है कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग