Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 साल तक इंडियन आर्मी और पुलिस की पहली पसंद रही यह कार, लेकिन अब क्यों होने जा रही है बंद?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 01 Dec 2019 06:37 PM (IST)

    Tata Motors अपनी मिड-साइज SUV Tata Safari Storme को बंद करने जा रही है

    21 साल तक इंडियन आर्मी और पुलिस की पहली पसंद रही यह कार, लेकिन अब क्यों होने जा रही है बंद?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने साल 1998 में अपनी Safari को लॉन्च किया था। इसके बाद इस मिड-साइज SUV में कंपनी ने कई बदलाव और अपडेट किए। इसका आखिरी अपडेट मॉडल ‘Storme’ है। इससे पहले कंपनी ने यह साफ कर दिया था कि Safari Storme की बिक्री BS6 डेडलाइन के बाद नहीं होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल 2020 के बाद देशभर में केवल BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी। Safari Storme का इस्तेमाल भारतीय सेना भी करती है। बता दें कि भारतीय सेना ने Safari Strome के 3,192 यूनिट्स की मांग की गई थी। इसके बाद अब तक इसकी 90 फीसद तक डिलीवरी कर दी गई है। ऐसे में अब यह गाड़ी कुछ ही दिनों की मेहमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • परफॉर्मेंस- Tata Safari Storme के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे 2179 सीसी का डीजल इंजन ताकत देता है। यह गाड़ी पावर और स्पेसिफिकेशन में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके LX और EX वेरिएंट में 4000 आरपीएम पर 150 Ps की पावर और 1500 आरपीएम पर 320 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, VX और VX 4x4 वेरिएंट में 4000 आरपीएम पर 156 Ps की पावर और 1750 आरपीएम पर 400 Nm का टॉर्क मिलता है।
    • ट्रांसमिशन- Tata Safari Storme का इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
    • सेफ्टी फीचर्स- इसमें सुरक्षा के लिए एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, सीट बेल्ट वार्निंग, इंजन इम्मोबिलाइजर, साइड इंपेक्ट बार्स, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ट्यूबलैस टायर, रियर व्यू मिरर और डोर ऑपन वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
    • डाइमेंशन- Tata Safari Storme की लंबाई 4655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1855/1965 मिलीमीटर और ऊंचाई 1922 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2650 मिलीमीटर है।
    • फ्यूल टैंक- Tata Safari Storme में 63 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
    • कीमत- Tata Safari Storme की एक्स शोरूम कीमत 11.09 लाख से शुरू होती है, जो 16.43 लाख रुपये तक जाती है।

    comedy show banner
    comedy show banner