Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors की ग्लोबल होलसेल में हुई 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी, JLR का ऐसा रहा परफॉरमेंस

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:30 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 155651 यूनिट थी जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान जगुआर की थोक बिक्री 13528 वाहन थी जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 96662 वाहन थी।

    Hero Image
    Tata Motors की ग्लोबल होलसेल में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Tata Motors ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में कुल वैश्विक थोक बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 3,77,432 यूनिट हो गई है।

    पैसेंजर कार सेल में हुई बढ़ोतरी 

    टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,55,651 यूनिट थी, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta: आते ही छा गई नई क्रेटा, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई बुक; सबसे ज्यादा इस वेरिएंट की मांग

    कंपनी ने कहा कि चीन में चेरी ऑटोमोबाइल्स के साथ संयुक्त उद्यम को छोड़कर, जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 1,10,190 यूनिट थी, जो एक साल पहले की समान तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है।

    JLR का ऐसा रहा परफॉरमेंस 

    तिमाही के दौरान जगुआर की थोक बिक्री 13,528 वाहन थी, जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 96,662 वाहन थी। बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन और टाटा देवू रेंज 1,11,591 यूनिट थी, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही की तुलना में 6 प्रतिशत कम है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki अपनी चुनिंदा गाड़ियों का कराएगी BNCAP क्रैश टेस्ट, कंपनी ने किया आवेदन